तृणमूल कांग्रेस की फायरब्रांड नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर कृष्णानगर सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने हाल ही में रिटर्निंग ऑफिसर के पास एक हलफनामा दायर किया है. नियमों के मुताबिक, उन्होंने चुनाव से पहले अपनी आय और संपत्ति का खुलासा किया है. महुआ मोइत्रा ने हलफनामे में अपनी इनकम 12 लाख 7 हजार 541 रुपये बताई, जो उन्होंने 2022-23 के वित्तीय वर्ष में अर्जित की थी.
पांच साल पहले महुआ मोइत्रा ने अपनी आय 551,080 रुपये बताई थी. टीएमसी उम्मीदवार महुआ मोइत्रा के पास कई महंगी ज्वेलरी भी हैं. उनके पास एक 4.2 कैरेट का हीरे का रिंग है, जिसकी कीमत उन्होंने 80 लाख रुपये बताई है. उन्होंने 150 ग्राम वजन वाले गोल्फ की कीमत 9.41 लाख रुपये बताई है.
यह भी पढ़ें: 'हम नहीं, BJP डरी हुई है...', TMC लीडर महुआ मोइत्रा ने ED, CBI और चुनावी मुद्दों पर क्या कहा?
3.5 करोड़ रुपये की ज्वेलरी
महुआ मोइत्रा के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास एक 2.72 लाख का चांदी का डिनर सेट है और 1.17 लाख का एक टी-सेट है. टीएमसी उम्मीदवार ने बताया कि उनके पास 30 लाख रुपये की कलाकृतियां और 80 हजार रुपये के (miscellaneous) आभूषण भी हैं. उन्होंने अपने तमाम गहनों की कीमत 3,50,67,166.02 रुपये बताई है.
विदेशी बैंकों में अकाउंट
टीएमसी उम्मीदवार के पास कोई अचल संपत्ति, कृषि के लिए जमीन या कोई रेजिडेंशियल या कॉमर्शियल भवन नहीं है. हालांकि, उन्होंने इसका भी खुलासा किया है कि उनके पास कई बैंक खाते हैं, जिनमें नेटवेस्ट फ्लीट स्ट्रीट, लंदन, यूके के बैंकों में अकाउंट शामिल है, जिसमें 18 अप्रैल तक कुल 535,850 रुपये की जमाराशि थी.
यह भी पढ़ें: 'हम नहीं, BJP डरी हुई है...', TMC लीडर महुआ मोइत्रा ने ED, CBI और चुनावी मुद्दों पर क्या कहा?
दो बैंक में लाखों की एफडी
महुआ मोइत्रा ने दो प्राइवेट बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट भी कर रखा है. हलफनामे के मुताबिक, उनका एक एफडी 33,44,926 और दूसरा एफडी 1,45,64,492 रुपये का है. महुआ मोइत्रा ने अपने हलफनामे में यह भी बताया है कि, उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है जिसकी फिलहाल जांच चल रही है. महुआ ने बताया कि सीबीआई में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हैं. महुआ मोइत्रा अपनी फायर स्पीच के लिए जानी जाती हैं लेकिन सवाल के बदले कैश केस में उनकी सांसदी चली गई थी. (इनपुट - राजेश झा)