scorecardresearch
 

MOTN: नीतीश के पाला बदल के बाद भी आरजेडी को बंपर फायदा, जानिए बिहार की 40 लोकसभा सीटों में बीजेपी को कितनी?

बिहार में कुल 40 सीटें हैं. इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, यहां एनडीए को 51.5% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन को 38% वोट मिलने की संभावना है. एनडीए के 32 सीटें जीतने का अनुमान है. जबकि इंडिया ब्लॉक 8 सीटें हासिल कर सकता है.

Advertisement
X
सर्वे के मुताबिक बिहार में इंडिया ब्लॉक को फायदा मिलते दिख रहा है.
सर्वे के मुताबिक बिहार में इंडिया ब्लॉक को फायदा मिलते दिख रहा है.

Mood of the Nation: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे-सी वोटर ने देश की जनता का मिजाज जाना है. हिंदी पट्टी के राज्यों में बीजेपी की बंपर जीत होते दिख रही है. कई राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप कर रही है. लेकिन बिहार में 10 दिन पहले बनी एनडीए सरकार को बड़ा झटका मिलते दिख रहा है. जबकि आरजेडी को बंपर फायदा मिलने का अनुमान है. बीजेपी अलायंस को 7 सीटों का नुकसान दिख रहा है. बिहार में विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक और एनडीए का वोट परसेंट बढ़ा है. लेकिन सीटों का फायदा विपक्ष को मिलने का अनुमान है.

Advertisement

बिहार में कुल 40 सीटें हैं. इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, यहां एनडीए को 51.5% वोट शेयर मिलने का अनुमान है. जबकि इंडिया गठबंधन को 38% वोट मिलने की संभावना है. एनडीए के 32 सीटें जीतने का अनुमान है. जबकि इंडिया ब्लॉक 8 सीटें हासिल कर सकता है. 

'बिहार में INDIA ब्लॉक जीत सकता 8 सीटें'

बिहार में इस बार इंडिया ब्लॉक ने सीटों के मामले में भी बढ़त बनाई है. विपक्ष को 2019 में एक सीट मिली थी. यह सीट कांग्रेस ने जीती थी. लेकिन, इस बार इंडिया ब्लॉक आठ सीटें जीतने जा रहा है. यानी इंडिया ब्लॉक को सीधे सात सीटों का फायदा मिलते देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation Survey: तेलंगाना में केसीआर का सूपड़ा साफ, आंध्र प्रदेश में टीडीपी की जबरदस्त वापसी

Advertisement

सर्वे के मुताबिक, बीजेपी अलायंस को 51.5%, कांग्रेस अलायंस को 38% और अन्य को 10.5% वोट शेयर मिल सकता है. बीजेपी को 17, JDU और LJP (दोनों गुट) को 15, कांग्रेस को एक और RJD और लेफ्ट को 7 सीटें मिल सकती हैं.  यानी एनडीए को 32 सीटें, इंडिया ब्लॉक को 8 सीटें मिल सकती हैं.

'2019 में एनडीए ने 39 सीटें जीती थीं'

वहीं, बिहार में 2019 में एनडीए की बात करें तो उसने 39 सीटें जीती थीं और 35.4% वोट हासिल किए थे. यूपीए ने एक सीट जीती थी और 28.3% वोट हासिल किए थे. 2019 में बीजेपी ने 17, जदयू ने 16, एलजेपी ने 6 सीटें जीती थीं. जबकि विपक्ष में सिर्फ कांग्रेस ने एक सीट किशनगंज में जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation Live Updates: बीजेपी-शिंदे-अजित पवार के गठबंधन पर भारी महाविकास अघाड़ी, 48 में से 26 सीटें जीतती दिख रही MVA

झारखंड: एनडीए का फिर 55.7% वोट शेयर

राज्य में कुल 14 सीटें हैं. झारखंड में एनडीए अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराते दिख रहा है. सर्वे के नतीजों के मुताबिक, झारखंड में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 55.7% वोट मिलने का अनुमान है. जबकि विपक्ष के नेतृत्व वाले INDIA ब्लॉक को 29.9% वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 14.4% वोट मिलने की संभावना है. यहां कुछ महीने के बाद विधानसभा चुनाव हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mood Of The Nation: तीसरी बार मोदी सरकार या 'INDIA' के सिर सजेगा ताज? आज जानिए देश का मिजाज

सीटों की बात करें तो इस बार बीजेपी को 11 सीट, कांग्रेस को जीरो, जेएमएम को दो, AJSU को एक सीट मिल सकती है.

'झारखंड में 2019 में यह नतीजा रहा था'

2019 में एनडीए ने 12 सीटें जीती थीं और 56 फीसदी वोट मिले थे. यूपीए ने 2 सीटें जीती थीं और 31.6 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. बीजेपी ने 11, AJSU ने एक, कांग्रेस और JMM ने भी एक-एक सीट पर जीत हासिल की थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement