लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बांकी है ऐसे में इंडिया टुडे ग्रुप ने सी वोटर के साथ मिलकर देश का मिजाज जानने की कोशिश की है. यह पता लगाने की कोशिश की है कि यदि आज हुए चुनाव तो देश में किसकी सरकार बनेगी और किस राज्य में कौन सा दल सबसे अधिक सीटें हासिल करेगा.
इसी के तहत छत्तीसगढ़ की जनता की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश की है और जानने की कोशिश की कि राज्य सा सियासी माहौल कैसा है. इस सर्वे में जो नतीजे सामने आए वो कांग्रेस को टेंशन देने वाले हैं. सर्वे के मुताबिक बीजेपी राज्य की 11 में 10 सीटें जीतती दिख रही है.
यह भी पढ़ें: MOTN: MP में भी बीजेपी बम-बम, कांग्रेस को 38% वोट, लेकिन सीटें सिर्फ 2
बीजेपी को एक सीट का फायदा
छत्तीसगढ़ में पिछले चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो राज्य में बीजेपी ने 11 में से 9 सीटें जीतीं थीं. जबकि कांग्रेस के खातों में दो सीटें आई थीं. इंडिया टुडे-सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, इस बार कांग्रेस को एक सीट का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. यानि बीजेपी 11 में से 10 सीटें जीत रही है. सर्वे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 53.9 फीसदी पहुंच रहा है, जबकि कांग्रेस को 38.2 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं. वहीं अन्य के खाते में 7-8 फीसदी वोट जा रहे हैं.
करीब डेढ़ लाख है सैंपल साइज
आपको बता दें कि हमेशा की तरह हमने देशव्यापी सर्वे किया है. यह सर्वे 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक यानी करीब डेढ महीने तक किया गया. इसमें सभी राज्यों की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया. 35 हजार 801 मतदाताओं से हमने सीधी बातचीत की, यानी सीधे उनका ओपनियन जाना. डाटा ट्रैकर से 1 लाख 13 हजार 81 मतदाताओं की राय ली गई. हमारे इस सर्वे का कुल सैंपल साइज 1 लाख 49 हजार से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh MoTN survey : आश्चर्य, राम मंदिर लहर के बावजूद यूपी में BJP की 70 ही सीटें!