scorecardresearch
 

MOTN: MP में भी बीजेपी बम-बम, कांग्रेस को 38% वोट, लेकिन सीटें सिर्फ 2

अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58.2% वोट मिलने जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस को 38.2 % वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 3.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यानी मध्य प्रदेश में बीजेपी को पिछले चुनाव 2019 से कम वोट मिल रहे हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी को रिकॉर्ड सीटें मिलते दिख रही हैं.
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी को रिकॉर्ड सीटें मिलते दिख रही हैं.

लोकसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए सर्वे करवाया है. इंडिया टुडे-सी वोटर ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे में  543 लोकसभा सीटों पर जाकर 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. यह सर्वे करीब डेढ़ महीने (15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक) के बीच किया गया. अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में किसे-कितनी सीटें मिलेंगी? जानिए देश का मिजाज...

Advertisement

इस बार मध्य प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रही है. हालांकि, पिछली बार की तुलना में एक सीट घटते दिख रही है. जबकि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी झटका लगा है. उसका बीजेपी से 20 प्रतिशत वोट कम दिख रहा है. सीटों में भी 25 का अंतर है.

'बीजेपी को 58.2% वोट मिलने का अनुमान'

अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58.2% वोट मिलने जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस को 38.2 % वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 3.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यानी मध्य प्रदेश में बीजेपी को पिछले चुनाव 2019 से कम वोट मिल रहे हैं. यह 0.3% का अंतर है.

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation Live Updates: MP में 27 बनाम 2... यूपी से उत्तराखंड-हिमाचल तक बीजेपी की लहर, पंजाब में AAP तो हरियाणा में कांग्रेस को फायदा

Advertisement

'कांग्रेस को एक सीट की बढ़त'

बीजेपी की सीटें भी घटते दिख रही हैं. बीजेपी को इस बार 27 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की एक सीट बढ़ रही है. यानी कांग्रेस को कुल दो सीटें मिल सकती हैं. विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को नुकसान होते दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को जबरदस्त फायदा मिल रहा है.

बीजेपी

यह भी पढ़ें: Mood Of The Nation: तीसरी बार मोदी सरकार या 'INDIA' के सिर सजेगा ताज? आज जानिए देश का मिजाज

'बीजेपी ने 2019 में 28 सीटें जीती थीं'

मध्य प्रदेश में कुल 29 सीटें हैं. यहां बीजेपी-कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. 2019 में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक सीट छिंदवाड़ा में जीत मिली थी. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है. वहां 9 बार कमलनाथ चुनाव जीते. उसके बाद उपचुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Mood of the Nation: किन राज्यों में होगी किस पार्टी की बढ़त, देखें लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ा सर्वे

'2019 में बीजेपी को मिले थे 58.5% वोट'

2019 में मध्य प्रदेश में एनडीए को 48.4%, यूपीए को 34.8% वोट मिले थे. बीजेपी को 58.5%, कांग्रेस को 34.8%, बीएसपी को 2.4%, अन्य को 3.7 फीसदी वोट मिले थे. 

Advertisement

mp

इंडिया टुडे ग्रुप का यह पोल देश के प्रमुख जनमत सर्वेक्षणों में से एक है, जिसने हमेशा वोटर्स के दृष्टिकोण का एक बेहद सटीक अनुमान लगाया है. कवरेज दिल्ली से शुरू होगी और उत्तर, पूर्व, दक्षिण के राज्यों से सटीक अनुमान बताए जाएंगे. लखनऊ से अंजना ओम कश्यप, चंडीगढ़ से नेहा बाथम, सईद अंसारी भोपाल से, अर्पिता आर्य बेंगलुरु से, श्वेता सिंह पटना से, आशुतोष चतुर्वेदी दिल्ली से, साहिल जोशी मुंबई से बात करेंगी. देश के मिजाज की पूरी तस्वीर शाम 6 बजे आएगी. जानें देश का मिजाज.

Live TV

Advertisement
Advertisement