Mood of the Nation: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के कुछ महीने बाद अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं. इन तीनों राज्यों में बीजेपी ने जीत हासिल की है. दो राज्यों राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सरकार गंवानी पड़ी है. आम चुनाव से पहले इंडिया टुडे-सी वोटर ने देश का मिजाज (MOTN) जानने के लिए एक सर्वे किया है. आज अगर लोकसभा चुनाव हुए तो इन तीनों राज्यों में किसे-कितनी सीटें मिलेंगी? जानिए कुल 65 सीटों का मिजाज...
इंडिया टुडे-सी वोटर ने सर्वे के लिए सभी 543 सीटों से 1,49,092 सैंपल इकट्ठे किए हैं. यह सर्वे करीब डेढ़ महीने (15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक) चला. हमने 35 हजार लोगों से सीधे बातचीत की और अलग-अलग तरीके से डेढ़ लाख लोगों को सर्वे में शामिल किया है, उसके बाद हम सर्वे के नतीजे पर पहुंचे हैं.
'बीजेपी ने तीनों राज्यों में दिए थे सरप्राइजिंग सीएम'
बताते चलें कि मध्य प्रदेश में 29, राजस्थान में 25 और छत्तीसगढ़ में 11 लोकसभा सीटें हैं. इन तीनों राज्यों में दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए हैं. जिसमें बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. तीनों ही राज्यों में बीजेपी ने सरप्राइजिंग सीएम दिए हैं. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह डॉ. मोहन यादव को नया सीएम बनया है. छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को बागडोर सौंपी है. अब कुछ महीने बाद ही इन तीनों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग भी होने जा रही है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि तीनों राज्यों में बीजेपी कैसा प्रदर्शन करने जा रही है.
'मध्य प्रदेश में बीजेपी को कांग्रेस से 20 परसेंट वोट ज्यादा'
सबसे पहले मध्य प्रदेश की बात करते हैं. यहां कुल 29 सीटें हैं. यहां बीजेपी फिर रिकॉर्ड जीत हासिल करने जा रही है. हालांकि, पिछली बार की तुलना में एक सीट घटते दिख रही है. जबकि कांग्रेस को मध्य प्रदेश में भी झटका लगा है. उसका बीजेपी से 20 प्रतिशत वोट कम दिख रहा है. सीटों में भी 25 का अंतर है. अगर आज चुनाव हुए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 58.2% वोट मिलने जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस को 38.2 % वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 3.7 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. यानी मध्य प्रदेश में बीजेपी को पिछले चुनाव 2019 से कम वोट मिल रहे हैं. यह 0.3% का अंतर है.
'MP में कांग्रेस को एक सीट की बढ़त'
बीजेपी की सीटें भी घटते दिख रही हैं. बीजेपी को इस बार 27 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस की एक सीट बढ़ रही है. यानी कांग्रेस को कुल दो सीटें मिल सकती हैं. विधानसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी को नुकसान होते दिख रहा है. जबकि कांग्रेस को जबरदस्त फायदा मिल रहा है.
'MP में 2019 में बीजेपी ने जीती थीं 28 सीटें'
मध्य प्रदेश में कुल 29 सीटें हैं. यहां बीजेपी-कांग्रेस मुख्य पार्टियां हैं. 2019 में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को एक सीट छिंदवाड़ा में जीत मिली थी. छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़ है. वहां 9 बार कमलनाथ चुनाव जीते. उसके बाद उपचुनाव में उनके बेटे नकुलनाथ ने जीत हासिल की थी. 2019 में मध्य प्रदेश में एनडीए को 48.4%, यूपीए को 34.8% वोट मिले थे. बीजेपी को 58.5%, कांग्रेस को 34.8%, बीएसपी को 2.4%, अन्य को 3.7 फीसदी वोट मिले थे.
यह भी पढ़ें: Mood of the Nation Survey: तेलंगाना में केसीआर का सूपड़ा साफ, आंध्र प्रदेश में टीडीपी की जबरदस्त वापसी
राजस्थान: बीजेपी का फिर क्लीन स्वीप
राजस्थान में बीजेपी प्रचंड जीत हासिल करने जा रही है. इस बार बीजेपी हनुमान बेनीवाल की पार्टी के बिना चुनाव मैदान में है और पुराना प्रदर्शन दोहराते दिख रही है. राज्य में कुल 25 सीटें हैं. बीजेपी सभी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. बीजेपी अलायंस को 58.6%, कांग्रेस अलायंस को 35.4%, अन्य को 06% वोट शेयर मिलते दिख रहा है.
'इस बार नहीं खुल रहा इंडिया ब्लॉक का खाता'
2019 के चुनाव में एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने हनुमानगढ़ सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन बाद में उन्होंने एनडीए का साथ छोड़ दिया था. 2019 में बीजेपी को 24 सीटें मिली थीं और 59.1 प्रतिशत वोट हासिल किए थे. बेनीवाल की पार्टी को 2.1 फीसदी वोट मिले थे. यूपीए को 34.6 फीसदी वोट मिले थे, लेकिन किसी सीट पर जीत नहीं मिली थी. इस बार भी इंडिया ब्लॉक का खाता नहीं खुलने जा रहा है.
छत्तीसगढ़: बीजेपी को 10 सीटें मिलने का अनुमान
छत्तीसगढ़ में कुल 11 सीटें हैं. इस बार बीजेपी ने राज्य में बढ़त बनाई है और एक सीट ज्यादा जीत रही है. यहां बीजेपी को 10 सीट मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटती दिख रही है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 53.9 फीसदी पहुंच गया है. जबकि कांग्रेस के खाते में 38.2 फीसदी वोट ही मिल रहे हैं. अन्य के खाते में 7-8 फीसदी वोट जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MOTN: दिल्ली की 7 सीटों में से कितने पर करेगा कौन राज, जानें आशुतोष के साथ वोटर्स का मिजाज
'छत्तीसगढ़ में 2019 में बीजेपी ने जीती थीं 9 सीटें'
पिछले चुनाव के आंकड़ों की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 9 सीटें जीतीं थीं. जबकि कांग्रेस के खातों में दो सीटें आई थीं. सर्वे के मुताबिक, अब कांग्रेस को एक सीट का नुकसान होता हुआ दिख रहा है. 2019 में बीजेपी को 51.4 फीसदी वोट मिले थे. कांग्रेस को 41.5 प्रतिशत वोट मिले थे.
तीनों राज्यों में विधानसभा चुनाव में क्या हुआ...
3 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे. इनमें बीजेपी ने मध्य प्रदेश में सत्ता में वापसी की थी. जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नई सरकार बनाई थी. राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी.
- मध्य प्रदेश: 230 विधानसभा की सीटें हैं. बीजेपी ने 163, कांग्रेस ने 66 और एक सीट अन्य पार्टी ने जीती थी. बीजेपी ने 49%, कांग्रेस ने 40.8% वोट हासिल किए थे.
यह भी पढ़ें: MOTN: राजस्थान की 25 सीटों में से किसकी झोली में कितनी, सईद अंसारी के साथ जानें वोटर्स का मिजाज
- राजस्थान: 199 सीटों पर चुनाव हुए. बीजेपी ने 115, कांग्रेस ने 70, निर्दलीय 8, भारत आदिवासी पार्टी ने 3, बसपा 2, अन्य ने दो सीटें जीती थीं. एक सीट पर बाद में उपचुनाव हुए और कांग्रेस ने जीत हासिल की. इस तरह कांग्रेस के कुल 71 विधायक हैं. बीजेपी ने 42.1%, कांग्रेस ने 40%, निर्दलीय ने 7.5% वोट हासिल किए थे.
- छत्तीसगढ़: 90 सीटें हैं. बीजेपी ने 54, कांग्रेस ने 35, GGP ने एक सीट पर जीत हासिल की. बीजेपी को 46.9%, कांग्रेस को 42.8%, GGP को 1.4% वोट मिले.