scorecardresearch
 

Mood of the Nation Survey: तेलंगाना में केसीआर का सूपड़ा साफ, आंध्र प्रदेश में टीडीपी की जबरदस्त वापसी

Mood Of The Nation Survey Telangana and Andhra pradesh: मूड ऑफ नेशन के सर्वे में दक्षिण के दो राज्यों की तस्वीर सामने आई है. तेलंगाना में जहां केसीआर को जबरदस्त झटका लगता दिख रहा है तो वहीं आंध्र प्रदेश में टीडीपी जबरदस्त वापसी करती दिख रही है.

Advertisement
X
आंध्र प्रदेश में टीडीपी को सबसे अधिक फायदा
आंध्र प्रदेश में टीडीपी को सबसे अधिक फायदा

इंडिया टुडे ग्रुप ने सी वोटर के साथ मिलकर देश भर में लोगों का चुनावी मिजाज जानने की कोशिश की है. इस मूड ऑफ द नेशन सर्वे के जो नतीजे सामने आ रहे हैं वो विपक्ष को निश्चित तौर पर टेंशन देंगे. इस सर्वे में उत्तर प्रदेश से लेकर दक्षिण तक के राज्यों के जो परिणाम सामने आए हैं उसमें टीडीपी और कांग्रेस लीड लेती दिख रही है. तेलंगाना में बीजेपी को इस बार 2019 के मुकाबले एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है जबकि आंध्र प्रदेश में बीजेपी इस बार भी खाता नहीं खोल सकेगी.

Advertisement

आंध्र प्रदेश का सर्वे

आंध्र प्रदेश में 25 लोकसभा की सीटें हैं. पिछली बार इनमें से सीएम जगन मोहन रेड्डी की पार्टी YSRCP को 22 सीटें मिली थीं. जबकि पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को तीन सीटें मिली थीं. इस राज्य में बीजेपी और कांग्रेस को खाली हाथ बैठना पड़ा था. आंध्र प्रदेश में अगर अभी वोटिंग हो जाए तो लोकसभा की 25 में से 17 सीटें चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को मिल सकती हैं, जबकि जगन मोहन की पार्टी को आठ सीटें मिल सकती हैं. यहां कांग्रेस और बीजेपी को खाली हाथ बैठना पड़ा है. 

तेलंगाना का सर्वे

वहीं तेलंगाना में अगर आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 21.1 फीसदी, कांग्रेस 41.2 फीसदी, बीआरएस, 29.1 फीसदी वोट मिल सकते हैं. वहीं अगर सीटों की बात करें तो बीजेपी को तीन सीट मिल रही है यानि पिछली बार की चार सीटों के मुकाबले बीजेपी को एक सीट का नुकसान हो रहा है. वहीं पिछली बार जिस कांग्रेस को यहां 3 सीटें मिली थी उसे इस बार 10 सीटें मिल सकती हैं, यानि 7 सीटों का फायदा हो रहा है. 

Advertisement

इसके अलावा यहां पूर्व सीएम केसीआर की पार्टी बीआरएस को तीन और AIMIM को एक सीट मिल सकती है. पिछले चुनाव की बात करें तो यहां की 17 लोकसभा सीटों में बीजेपी को 4 सीटें मिली थीं. कांग्रेस को तीन, बीआरएस को 9 और AIMIM को एक सीट मिली थी. 

करीब डेढ़ लाख है सैंपल साइज

आपको बता दें कि हमेशा की तरह हमने देशव्यापी सर्वे किया है. यह सर्वे 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक यानी करीब डेढ महीने तक किया गया. इसमें सभी राज्यों की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया. 35 हजार 801 मतदाताओं से हमने सीधी बातचीत की, यानी सीधे उनका ओपनियन जाना. डाटा ट्रैकर से 1 लाख 13 हजार 81 मतदाताओं की राय ली गई. हमारे इस सर्वे का कुल सैंपल साइज 1 लाख 49 हजार से ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement