scorecardresearch
 

MOTN Survey: धामी का काम और मोदी का चेहरा...उत्तराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप, सभी पांच सीटों पर बंपर जीत

Mood Of The Nation Survey Uttarakhand: इंडिया टुडे ग्रुप ने देश की जनता का मिजाज जानने के लिए सर्वे करवाया है. इस सर्वे में उत्तराखंड को लेकर जो तस्वीर सामने आई है, उसके मुताबिक यदि आज चुनाव हुए तो बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर जोरदार तरीके से जीत दर्ज करेगी.

Advertisement
X
आज चुनाव हुआ तो उत्तराखंड में क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी
आज चुनाव हुआ तो उत्तराखंड में क्लीन स्वीप करेगी बीजेपी

देश लोकसभा चुनाव की दहलीज पर खड़ा है और राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड़ में आ गई हैं. हर तरफ से मोर्चे बन रहे हैं और सेनाएं तैयार हो रही हैं. इन सबके बीच सवाल है देश का मिजाज इस वक्त कैसा है और देश क्या सोच रहा है? जनता जनार्दन क्या इरादे बना रही है. इसलिए इंडिया टुडे ग्रप-सी वोटर ने देश का मिजाज जानने का प्रयास किया है और जनता की नब्ज पर हाथ रखने की कोशिश की है. इस सर्वे में उत्तराखंड के जो आंकड़े सामने आए हैं उनमें बीजेपी क्लीन स्वीप करती हुई दिख रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: MOTN: यूपी में बीजेपी का वोट शेयर 50 प्रतिशत पार, जानिए सपा-कांग्रेस और बसपा का कैसा रहेगा चुनाव में प्रदर्शन

बीजेपी को मिल सकते 58 फीसदी से ज्यादा वोट

आज चुनाव हुए तो बीजेपी राज्य की सभी पांचों जीतों पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है. 2014 में भी बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. हमारे इस सर्वे में बीजेपी को 58.6 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं जबकि कांग्रेस को 32.1 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है. यानि बीजेपी यहां भी कांग्रेस के मुकाबले करीब दोगुना मत प्रतिशत हासिल कर रही है.

इस सर्वे के नतीजों पर सीएम धामी ने कहा कि हमने जो किया वो वादा जनता से निभाया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चार धाम का विकास हुआ, कर्णप्रयाग रोड परियोजना धरातल पर उतरी तथा योजनाओं का लाभ जनता को मिला. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सर्वे के नतीजे इलेक्शन रिजल्ट में भी तब्दील होंगे.

Advertisement

सैंपल साइज डेढ़ लाख के करीब

आपको बता दें कि हमेशा की तरह हमने देशव्यापी सर्वे किया है जिसमें 15 दिसंबर 2023 से 28 जनवरी 2024 तक यानी करीब डेढ महीने तक सर्वे किया गया. इसमें सभी राज्यों की सभी लोकसभा सीटों को शामिल किया गया. 35 हजार 801 मतदाताओं से हमने सीधी बातचीत की.यानी सीधे उनका ओपनियन जाना.डाटा ट्रैकर से 1 लाख 13 हजार 81 मतदाताओं की राय ली गई. हमारे इस सर्वे का कुल सैंपल साइज 1 लाख 49 हजार से ज्यादा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement