scorecardresearch
 

MOTN: कॉमन सिविल कोड, एक देश-एक चुनाव, जातीय जनगणना... पढ़ें- बड़े मुद्दों पर क्या है देश का मिजाज

क्या देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए, इस पर 62.8 फीसदी लोगों ने सहमति जताई है. जबकि वन नेशन- वन इलेक्शन यानी एक देश-एक चुनाव को लेकर जब देश की जनता से उसकी राय ली गई तो 65.9 फीसदी लोग इसके पक्ष में दिखे.

Advertisement
X
MOTN सर्वे में 65.9 फीसदी लोगों ने वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन किया है
MOTN सर्वे में 65.9 फीसदी लोगों ने वन नेशन-वन इलेक्शन का समर्थन किया है

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे ग्रुप ने सी वोटर के साथ मिलकर 'देश का मूड' जाना. 'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे देशभर की 543 लोकसभा सीटों पर किया गया. 35 हजार लोगों से सीधे बात की गई. सर्वे में करीब डेढ़ लाख लोगों को शामिल किया गया. MOTN सर्वे में देश के बड़े मुद्दे जैसे कॉमन सिविल कोड, एक देश-एक चुनाव और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों को भी शामिल किया गया था. 

Advertisement

क्या देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए, इस पर 62.8 फीसदी लोगों ने सहमति जताई है. जबकि वन नेशन- वन इलेक्शन यानी एक देश-एक चुनाव को लेकर जब देश की जनता से उसकी राय ली गई तो 65.9 फीसदी लोग इसके पक्ष में दिखे. जबकि 59.2 फीसदी लोग चाहते हैं कि हमारे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: 543 में से 335 सीटें BJP+ को, उत्तर-पूर्व-पश्चिम में भगवा लहर... दक्षिण में 'INDIA' का दम

61.3 फीसदी लोग मानते हैं कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में नए चेहरों को सीएम बनाकर सही काम किया है. संसद में महिला आरक्षण बिल पर लोगों की क्या राय है, इसे लेकर भी सर्वे में जनता की राय ली गई थी, तो 40 फीसदी लोग मानते हैं कि राजनीति में महिलाओं को आरक्षण मिलने से देश में महिलाओं का सशक्तिकरण होगा. 46.7 फीसदी लोगों ने माना कि वह राजनीतिक और धार्मिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रख पाते हैं. 

Advertisement

क्या NDA सरकार में सांप्रदायिक सद्भाव में सुधार हुआ है, इस पर 43.6 फीसदी लोगों ने माना कि लोगों के बीच भाईचारा बढ़ा है. मुस्लिम पुरुष लव जिहाद के मकसद से हिंदू महिलाओं से शादी कर रहे हैं. इस पर 45 फीसदी लोगों ने कहा- हां, जबकि 40 फीसदी लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं है. महिलाओं के लिए भारत सुरक्षित हुआ है या नहीं, इस सवाल के जवाब में 43.1 फीसदी लोगों ने माना कि अब हालात बदल गए हैं. अब देश महिलाओं के लिए सुरक्षित हो गया है, जबकि 41.6 फीसदी लोग अभी भी ये मानते हैं कि देश महिलाओं के लिए सेफ नहीं हैं. लिहाजा इस मामले में भी लोगों के बीच बंटी हुई है. क्या सरकारों की मुफ्त की स्कीम से सहमत हैं, इस पर 52.6 फीसदी लोग ये चाहते हैं सरकारों को मुफ्त की स्कीम न सिर्फ जारी रखनी चाहिए, बल्कि और भी ज्यादा ऐसी स्कीम लानी चाहिए. 

यह भी पढ़ें: MOTN: नीतीश के पाला बदल के बाद भी आरजेडी को बंपर फायदा, जानिए बिहार की 40 लोकसभा सीटों में बीजेपी को कितनी?

'मूड ऑफ द नेशन' सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव हों तो एनडीए हैट्रिक लगा सकती है. 543 में से एनडीए को 335 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि, इंडिया ब्लॉक के खाते में 166 सीटें जा सकतीं हैं. अन्य को 42 सीटें मिल सकती हैं. इनमें से बीजेपी अकेले दम पर 304 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. कांग्रेस को 71 और अन्य के खाते में 168 सीटें आ सकतीं हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement