scorecardresearch
 

Morena Election Result: मुरैना में लगातार 8वीं बार BJP का दबदबा, कांग्रेस के युवा नेता नहीं हुए सफल

Morena Elecion Result: मुरैना में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था. केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने तीसरी बार इस सीट से नया युवा चेहरा उतारने का फैसला किया था. इससे पहले 2019 के चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर और 2014 के चुनाव में अनूप मिश्रा चंबल की इस सीट से चुनकर संसद भवन पहुंचे थे. 

Advertisement
X
बाएं से शिवमंगल सिंह तोमर और सत्यपाल सिंह सिकरवार.
बाएं से शिवमंगल सिंह तोमर और सत्यपाल सिंह सिकरवार.

Morena Loksabha Seat Result: मुरैना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के शिवमंगल सिंह तोमर ने जीत दर्ज की है. BJP के इस वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस युवा तुर्क नीटू सत्येन्द्र सिंह सिकरवार को 52 हजार 530 वोटों से हरा दिया. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को 5 लाख 15 हजार 477 और नीटू सिकरवार को 4 लाख 62 हजार 947 मत प्राप्त हुए. 

Advertisement

लगातार 7 आम चुनावों से बीजेपी इस पर एकतरफा जीत हासिल कर रही है और यह 8वीं जीत है. इस बार बीजेपी से ही निकाले गए युवा नेता नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी करते नजर आए थे. इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी के शिवमंगल सिंह तोमर और कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार के बीच ही था. 

बता दें कि मुरैना संसदीय क्षेत्र पूरे मुरैना और श्योपुर जिलों को कवर करता है. इसमें 8 विधानसभा सीटें श्योपुर, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह शामिल हैं. 1952 से 1991 के चुनावों तक इस सीट पर कांग्रेस और जनता दल (अब बीजेपी) के बीच लगातार सत्ता का टकराव देखा गया. हालांकि, 1991 के बाद बीजेपी ने लगातार 7 लोकसभा चुनाव जीते और इस सीट को अपना गढ़ बना लिया. 

Advertisement

मुरैना में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था. केंद्र और राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने तीसरी बार इस सीट से नया चेहरा उतारने का फैसला किया है. इससे पहले 2019 के चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर और 2014 के चुनाव में अनूप मिश्रा चंबल की इस सीट से चुनकर संसद भवन पहुंचे थे. 

2019 के चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था. जबकि 2014 के चुनाव में भी BJP नेता अनूप मिश्रा ने 1 लाख 32 हजार से ज्यादा के मार्जिन से जीत हासिल की थी. 

लगातार तीसरी बार भाजपा ने मुरैना के अपने मौजूदा सांसद को टिकट न देकर इस बार नए चेहरे शिवमंगल सिंह तोमर को टिकट दिया है. शिवमंगल दिमनी विधानसभा सीट से एक बार विधायक रह चुके हैं.  आम चुनाव में उनके सामने कांग्रेस के सत्यपाल सिंह सिकरवार होंगे. 

बता दें कि नीटू सत्यपाल सिंह सिकरवार भाजपा के पुराने सिपाही थे, लेकिन 2020 में उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण निष्कासित कर दिया गया था. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए और  संसद के निचले सदन में जगह बनाने के लिए अब अपनी पूर्व पार्टी के प्रत्याशी से चुनावी मैदान में दो-दो करने उतरे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल के बड़े भाई सतीश सिकरवार पड़ोसी जिले ग्वालियर की विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक जबकि भाभी शोभा सिकरवार ग्वालियर शहर की महापौर हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement