scorecardresearch
 

लोकसभा चुनाव में किस तरफ जाएगी VIP? मुकेश सहनी बोले- जल्द ऐलान करूंगा

'सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों को पता है कि वीआईपी गेम बना भी सकती है बिगाड़ भी सकती है.

Advertisement
X
मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के राजनीतिक दलों को पता है कि वीआईपी अन्य पार्टियों का गेम बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है. 

Advertisement

सहनी ने यह भी कहा कि हम अपना काम कर चुके हैं और मन भी बना लिया है, शीघ्र ही घोषणा भी करूंगा कि किस गठबंधन के साथ जाना है.

उन्होंने कहा कि वीआईपी उनके लिए भी जरूरी है जो 40 सीट जीतना चाहते हैं और उनके लिए भी जरूरी है जो कांटे का मुकाबला देना चाहते हैं. सबको पता है कि वीआईपी अपने दम पर बोचहा उपचुनाव में 30 हजार और कुढ़नी में 25 हजार वोट ला सकती है.

'सन ऑफ मल्लाह ' के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि करोड़ों निषाद हाथ में गंगाजल लेकर पार्टी का साथ देने के लिए और संघर्ष करने के लिए संकल्प ले चुके हैं. वीआईपी ने अपनी तैयारी कर ली है अब जो पार्टी, गठबंधन हमारे एजेंडे को स्वीकार कर लेगी उसके साथ जाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यह जरूरी नहीं कि बाजार में जो दिखे, वही बड़ा आदमी है. उन्होंने कहा कि यह पार्टी मेरे पिताजी बनाकर नहीं गए हैं, स्वयं संघर्ष कर पार्टी को यहां तक लाया हूं. हम लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement