scorecardresearch
 

Munger Lok Sabha Chunav Result: JDU के नेता ललन सिंह मुंगेर सीट से जीते, RJD की अनिता कुमारी को 80 हजार वोटों से दी मात

Munger Lok Sabha Chunav Result: जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद ललन सिंह मुंगेर सीट से 80 हजार 870 वोंट से जीते हैं. वहीं, RJD की अनिता कुमारी को 4 लाख 69 हजार 276 वोंट मिले हैं.  ललन सिंह दो बार मुंगेर से सासंद रह चुके हैं. इस बार मुंगेर में 55 फीसदी वोटिंग ही हुई थी.

Advertisement
X
ललन सिंह और अनिता कुमारी के बीच सीधी टक्कर
ललन सिंह और अनिता कुमारी के बीच सीधी टक्कर

Munger Lok Sabha Election Result: बिहार के 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में हुए चुनाव के बाद आज चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे जिसके लिए थोड़ी देर में रुझान सामने आने लगेंगे. इस चुनाव में मुंगेर बिहार के सबसे ज्यादा चर्चित हॉट सीटों में से एक है जिस पर जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद ललन सिंह और महागठबंधन की उम्मीदवार अनिता कुमारी (आरजेडी) के सीधा मुकाबला है. अनिता कुमारी कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर रहे अशोक महतो की पत्नी हैं और लालू की पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं.

Advertisement

मुंगेर में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले गए थे.  मुंगेर लोकसभा सीट पर इस बार 55 फीसदी वोटिंग हुई जो की बीते लोकसभा चुनाव 2019 के बराबर ही है. उस वक्त भी यहां 55 फीसदी वोटिंग ही हुई थी.

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद ललन सिंह मुंगेर सीट से 80 हजार 870 वोंट से जीते हैं. वहीं, RJD की अनिता कुमारी को 4 लाख 69 हजार 276 वोंट मिले हैं. 

 जेडीयू नेता ललन सिंह 80402 वोटों से आगे, RJD की अनिता कुमारी पिछड़ीं 

मुंगेर से RJD की अनिता कुमारी पिछड़ीं, जेडीयू नेता ललन सिंह 48788 वोटों से आगे

मुंगेर में ललन सिंह पहले राउंड में आगे, अनिता कुमार पिछड़ी

- मुंगेर में वोटों की गिनती शुरू

मुंगेर से 12 उम्मीदवार आजमा रहे अपनी किस्मत

मुंगेर में मुख्य मुकाबला मौजूदा सांसद ललन सिंह और अनिता कुमारी के बीच ही है लेकिन इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस सीट से मायावती की पार्टी बीएसपी ने  कुमार हिमांशु को चुनाव मैदान में उतारा है.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement