scorecardresearch
 

649 करोड़ की संपत्ति पर नहीं है एक भी गाड़ी... कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से किया नामांकन

छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार को अपना नामांकन कर दिया है. उन्होंने नामांकन में बताया कि वो 649 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनके पास कोई कार नहीं है. जबकि उनकी पत्नी प्रियानाथ 19 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालिक हैं.

Advertisement
X
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन करते कांग्रेस नेता नकुलनाथ.
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नामांकन करते कांग्रेस नेता नकुलनाथ.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार को अपना नामांकन कर दिया. इसके साथ ही नकुलनाथ ने अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी निर्वाचन अधिकारी को सौंप दिया है. उन्होंने अपने नामांकन में बताया है कि उनके पास 649 करोड़ 51 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, जिसमें कई कंपनियों के शेयर, म्यूचल फंड, एफडी और सेविंग्स शामिल हैं. उनकी पत्नी प्रियानाथ के नाम पर कुल 19.20 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

Advertisement

2019 में थे सबसे अमीर सांसद

साल 2019 में नकुलनाथ संसद भवन पहुंचे वाले सबसे अमीर सांसद थे. उस वक्त उनके पार करीब छह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति थी, लेकिन साल 2024 के लोकसभा चुनाव में अपने नामांकन में उन्होंने अपने पास 649 करोड़ रुपये से ज्यादा की चल संपत्ति बताई है. साथ ही उनके पास 48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है.

नकुलनाथ के पास हैं 12 अकाउंट

नकुलनाथ के पास 12 बैंक अकाउंट हैं, जिनमें से 8 भारत में हैं और 4 खाते विदेश में हैं. ये चारों खाते बहरीन की बैंक में हैं. उनकी पत्नी प्रियानाथ के 15 बैंक खाते हैं, जिसमें 7 भारत में है और 8 खाते विदेश में हैं. ये 8 खाते बहरीन, सिंगापुर और मलेशिया में हैं.

यह भी पढ़ें: Lok sabha election 2024: छिंदवाड़ा में इस दिन डाले जाएंगे वोट, नकुलनाथ और बंटी साहू में कड़ी टक्कर

Advertisement

नकुलनाथ के पास है करोड़ों की ज्वेलरी

नामांकन के अनुसार, नकुलनाथ के पास 1896.669 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 7.630 किलोग्राम चांदी और 147.58 कैरेट के डायमंड कई कीमती रत्न हैं, जिसकी कीमत 2 करोड़ से अधिक है. इस सबके इतर उनके पास 6 करोड़ 46 हजार रुपये कीमत की एक पेंटिंग भी है.  साथ ही उन्होंने एक फ्लैट खरीदने के लिए 4 करोड़ से ज्यादा रुपये एडवांस दे रखे हैं.

वहीं, उनकी पत्नी प्रियानाथ के पास 850.660 ग्राम सोने की ज्वेलरी, 881.31 कैरेट डायमंड और बेशकीमती रत्न हैं, जिनकी कीमत 2 करोड़ 75 लाख 72 हजार 16 रुपये है. इसके अलावा प्रियानाथ ने एक करोड़ 5 लाख 34 हजार 900 हजार रुपये एडवांस के रूप में दिए हैं.

यह भी पढ़ें: MP: कमलनाथ के लिए अपनी विधानसभा सीट खाली करने वाले नेता ने भी छोड़ी कांग्रेस पार्टी, बेटे के साथ थामेंगे BJP का दामन

दिल्ली में है 45 करोड़ का बंगला

कांग्रेस नेता के पास छिंदवाड़ा में 2 करोड़ 92 लाख की कृषि भूमि के साथ-साथ दिल्ली के पंचशील पार्क में 45 करोड़ 15 लाख का एक बंगला भी है. करोड़ों के मलिक होने के बाद भी उनके पास खुद की कोई कार नहीं है. इसके अलावा उनके खिलाफ कोई भी आपराधिक केस दर्ज नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement