scorecardresearch
 

प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले शास्त्री और RSS के बैजनाथ पटेल... सामने आए PM मोदी के 4 प्रस्तावकों के नाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार प्रस्तावकों के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें से एक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले हैं तो वहीं दूसरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं. इसके अलावा दो और प्रस्तावक बनाए गए हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के नाम सामने आ गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों के नाम सामने आ गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी के वाराणसी से नामांकन कर चुके हैं. मंगलवार को नामांकन के दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट पर गए और काल भैरव मंदिर के दर्शन करने के बाद उन्होंने डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन किया. इस घटनाक्रम से पहले पीएम मोदी के 4 प्रस्तावकों का नाम सामने आया था.

Advertisement

ये हैं प्रधानमंत्री मोदी के 4 प्रस्तावक 

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री 
इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं. 

2. बैजनाथ पटेल 
ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

3. लालचंद कुशवाहा 
ये भी OBC बिरादरी से हैं. 

4. संजय सोनकर 
ये दलित समाज से हैं.

2019 में पीएम मोदी के प्रस्तावक कौन थे?

26 अप्रैल, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से अपना पर्चा भरा था. इस चुनाव में एक कृषि विशेषज्ञ, बीएचयू में महिला महाविद्यालय की पूर्व प्रिंसिपल, एक आरएसएस सदस्य और वाराणसी घाट के डोमराजा पीएम मोदी के प्रस्तावक थे. 

2019 में अन्नपूर्णा शुक्ला पीएम मोदी की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में से एक थीं. वह एक प्रसिद्ध शिक्षाविद और बीएचयू में महिला महाविद्यालय की पूर्व प्रिंसिपल थीं. प्रोफेसर अन्नपूर्णा का सितंबर 2023 में निधन हो गया.

Advertisement

पार्टी की स्थापना के बाद से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता रहे सुभाष गुप्ता एक अन्य प्रस्तावक थे. पीएम मोदी के अन्य दो प्रस्तावक डोम राजा परिवार के सदस्य जगदीश चौधरी थे. 2019 में पीएम मोदी के चौथे प्रस्तावक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुभवी कृषि वैज्ञानिक डॉ. रमाशंकर पटेल थे. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट पर 4,79,505 वोटों से जीत हासिल की थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार शालिनी यादव को हराया था. इस चुनाव में पीएम मोदी को 674,664 वोट मिले, जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी शालिनी यादव को 195,159 वोट मिले थे. तीसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय रहे, उन्हें 1,52,548 वोट मिले.

2019 के लोकसभा चुनाव में, 71 नामांकन खारिज कर दिए गए थे और पांच उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इस चुनाव में वाराणसी लोकसभा सीट से केवल 26 उम्मीदवार मैदान में थे.

2014 में कौन बने मोदी के प्रस्तावक

24 अप्रैल 2014 को एनडीए के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. इस चुनाव में बीएचयू के संस्थापक मदन मोहन मालवीय के पोते गिरिधर मालवीय नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी के प्रस्तावकों में से एक थे. गिरिधर मालवीय इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं.

Advertisement

एक अन्य प्रस्तावक पद्म विभूषण चंदू लाल मिश्रा थे. अन्य दो प्रस्तावक  वीरभद्र निषाद और अशोक कुमार थे जो बुनकर समुदाय से आते हैं. 2014 में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट 3,71,784 वोटों से जीती थी. उन्होंने AAP उम्मीदवार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement