scorecardresearch
 

'देवेंद्र के लिए चूरू आया नरेंद्र...', PM मोदी ने शेखावाटी के जाट-मुस्लिम और दलित वोटर्स को साधा, BJP नेताओं को दिया ये मैसेज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देवेंद्र झाझड़िया का नाम लेकर किसान समुदाय का जिक्र कर रहे थे, राजस्थान में किसान समुदाय का जिक्र जाट समुदाय के लिए ज़्यादा किया जाता है. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने हरियाणा से यमुना जल समझौता करके पानी लाने की बात भी कही.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने चुरू में जनसभा की
पीएम मोदी ने चुरू में जनसभा की

राजस्थान के शेखावाटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'नरेंद्र के देवेंद्र' के लिए दिल्ली से चूरू आया हूं. इस दौरान पीएम मोदी ने भावनात्मक कार्ड भी खेला और कहा कि आपमें से बहुत कम लोगों को पता है कि देवेंद्र से हमारा रिश्ता पुराना है, देवेंद्र जब दिल्ली में मुझसे मिले और उनकी मां की बातें मैंने सुनीं, तो मेरा दिल भर आया. देवेंद्र की मां ने संघर्ष करके बेटे को इस मुक़ाम पर पहुंचाया है और देवेंद्र ने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. दवेन्द्र को टिकट देकर मैंने हर ग़रीब मां का सम्मान किया है, जो बेटे के लिए संघर्ष करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसा कहकर कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल कस्वां के उस एजेंडे की उस धार को ख़त्म कर रहे थे, जिसमें वह बार-बार टिकट काटने पर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहे हैं और इलाक़े के क़द्दावर राजपूत नेता राजेंद्र राठौर पर टिकट कटवाने का आरोप लगाकर इस चुनाव को जाट बनाम राजपूत करना चाह रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी जानते हैं कि राजस्थान से सबसे ज़्यादा सैनिक शेखावाटी इलाक़े से बॉर्डर पर जाते हैं, उन्होंने चुरू को लेकर अपनी पुरानी यादें ताज़ा करते हुए कहा कि मुझे याद आ रहा है कि मैं 26 फ़रवरी को पिछली बार यहां आया था, तब बालाकोट स्ट्राइक के बाद सबसे पहले उन्होंने चूरू में सभा की थी. उस दिन पीएम मोदी ने जो बात कही थी उसे आज फिर दोहराया. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं देश नहीं झुकने दूंगा. बॉर्डर पर हमला करने वाले दुश्मनों को मार गिराने या फिर हमला करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कहकर वह शेखावटी के सैनिक परिवारों को साध रहे थे. 

शेखावाटी में राजपूतों के अलावा जाट, मुस्लिम और दलित समुदाय के लोग भी सेना में जाते हैं. जम्मू कश्मीर को शेखावटी के सैनिकों के बलिदान से जोड़ते हुए उन्होंने धारा 370 को ख़त्म करने की बात कहकर तालियां बटोरीं. रिटायर्ड सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन की बात भी दोहराई.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार देवेंद्र झाझड़िया का नाम लेकर किसान समुदाय का जिक्र कर रहे थे, राजस्थान में किसान समुदाय का जिक्र जाट समुदाय के लिए ज़्यादा किया जाता है. किसानों के मुद्दे पर उन्होंने हरियाणा से यमुना जल समझौता करके पानी लाने की बात भी कही. पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की बात कहकर पीएम मोदी जाट समुदाय को साधते नजर आए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की परवाह नहीं की. अकलमंदे इशारों हीं घणों... ये कहकर पीएम मोदी ने कांग्रेस उम्मीदवार से दूर रहने की बात कही.

बता दें कि शेखावाटी मुस्लिम बहुल इलाक़ा है. चूरू में कांग्रेस मुस्लिम कैंडिडेट को ही टिकट देती रही है और आज़ादी के बाद 2 बार राजस्थान में मुस्लिम सांसद बने, वो झुंझनूं से ही बने. पीएमम मोदी ने तीन तलाक़ के मुद्दे पर पूरे मुस्लिम परिवार को सुरक्षा देने की बात कही. 

सबसे ज़्यादा चर्चा प्रधानमंत्री मोदी की इस बात पर हो रही है कि पीएम मोदी ने क्यों कहा कि हाथ जोड़कर सार्वजनिक रूप से कहता हूं कि आप यहां आकर समय बर्बाद न करें. चुनाव का काम करें. हम यहां छोटे नेताओं के साथ बैठकर सभा कर लेंगे. बता दें कि राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनियां प्रधानमंत्री मोदी के साथ तीन दिन पहले कोटपूतली में भी मंच पर थे और आज भी यही दोनों सीएम भजनलाल के साथ मंच पर थे.

Advertisement

चूरू में BJP ने अपने 2 बार के सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर यहां से ओलंपियन और पद्मश्री देवेंद्र झाझड़िया पर दांव लगाया है. टिकट कटने के बाद राहुल कस्वां और उनके तीन बार के सांसद पिता रामसिंह कस्वां और उनकी मां पूर्व विधायक कमला कस्वां कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं. राहुल कस्वां को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की सदस्यता दिलवाई. इतना ही नहीं कांग्रेस ने उन्हें चूरू सीट से अपना उम्मीदवार भी घोषित किया है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement