scorecardresearch
 

'देश में रहना है तो जय श्री राम...' ओवैसी पर फिर भड़कीं नवनीत राणा

नवनीत राणा ने एक बार फिर ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा,''हैदराबाद से चुनाव लड़ रहीं माधवी लता कमर कस के काम कर रही हैं और औरत जब कमर कस लेती है तो वह किसी की नहीं सुनती. माधवी लता उनके घर में गई हैं.'

Advertisement
X
Asududdin owaisi/Navneet rana (File Photo)
Asududdin owaisi/Navneet rana (File Photo)

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद और बीजेपी नेता नवनीत राणा ने एक बार फिर असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने जलगांव में रैली को संबोधित करते हुए कहा,'हैदराबाद से चुनाव लड़ रहीं माधवी लता कमर कस के काम कर रही हैं और औरत जब कमर कस लेती है तो वह किसी की नहीं सुनती. माधवी लता उनके घर में गई हैं.'

Advertisement

नवनीत राणा ने कहा,'कल ही मैं हैदराबाद से लौटी हूं. इस देश में रहना है तो जय श्रीराम कहना होगा. अयोध्या हो चुका है. काशी-मथुरा बाकी है. मोदीजी ने 5 हजार साल का इतिहास तोड़ा है.' एक तरफ नवनीत राणा ने एक बार फिर असदु्द्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है तो वहीं दूसरी तरफ हैदराबाद में राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है. यह केस हैदराबाद के शादनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है.

किस बयान पर की गई शिकायत

तेलंगाना पुलिस के मुताबिक उन्हें एफएसटी फ्लाइंग स्क्वाड चुनाव आयोग से नियमों के उल्लंघन की शिकायत मिली है. गुरुवार (10 मई) को दी गई है. चुनाव ड्यूटी पर तैनात चुनाव आयोग के एफएसटी कृष्ण मोहन ने उनके यह शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि नवनीत राणा ने कहा है कि 'अगर राहुल गांधी को वोट दिया, तो वोट पाकिस्तान को जाता है'.

Advertisement

ओवैसी भाइयों को किया था टैग

बता दें कि नवनीत राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राणा को कहते सुना जा सकता है, '15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए. 'नवनीत राणा ने कहा था, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए हटा दो, तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए. सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को.' राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था. इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement