scorecardresearch
 

NCP शरद पवार गुट ने शिवसेना और भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, ये है मामला

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि हमने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन के संबंध में भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है.

Advertisement
X
चुनाव आयोग में शिकायत
चुनाव आयोग में शिकायत

NCP (शरद पवार) ने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और भाजपा द्वारा आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन के संबंध में भारत के चुनाव आयोग (ECI) में शिकायत दर्ज कराई है. NCP का आरोप है कि शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और भाजपा ने अपनी स्टार प्रचारक सूची के हिस्से के रूप में अन्य राजनीतिक दलों के विभिन्न व्यक्तियों के नाम प्रकाशित किए हैं, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BJP ने खटखटाया चुनाव आयोग का दरवाजा, पिनाराई विजयन पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि हमने शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन प्रतिनिधित्व अधिनियम और आदर्श आचार संहिता के घोर उल्लंघन के संबंध में भारत के चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि शिव सेना (एकनाथ शिंदे) और भारतीय जनता पार्टी दोनों ने अपनी स्टार प्रचारक सूची के हिस्से के रूप में अन्य राजनीतिक दलों के विभिन्न व्यक्तियों के नाम प्रकाशित किए हैं, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 77 का उल्लंघन है.

इसके अलावा, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री आदि जैसे उच्च सार्वजनिक पद संभालने की क्षमता वाले विभिन्न लोगों के नाम प्रकाशित किए हैं. यह न केवल उल्लंघन है, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, लेकिन साथ ही आदर्श आचार संहिता के तहत केंद्र या राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रतिनिधियों को चुनाव प्रचार के उद्देश्य से अपने आधिकारिक पदों का उपयोग करने से स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

Advertisement

जितेंद्र आव्हाड ने कहा, हमें उम्मीद है कि भारत का चुनाव आयोग हमारे देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की पवित्रता की रक्षा के हित में सख्त कार्रवाई करेगा. एक्ट के मुताबिक चुनाव आयोग पूरे चुनाव के लिए पार्टी पर प्रतिबंध लगा सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement