देश में होने वाले आम चुनाव के पास आते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी ने 195 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया था. अब जनकारी आ रही है कि NDA में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने घोसी लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने डॉ अरविंद राजभर को घोसी से मैदान में उतारा है. हालांकि,आजतक ने 1 मार्च को ही बताया था कि घोसी लोकसभा की सीट सुहेलदेव पार्टी को दी जाएगी.
संकल्प करेंगे पूरा: अरविंद राजभर
घोसी लोकसभा सीट पर बीजेपी और सुहेलदेव भारतीय पार्टी के साझा उम्मीदवार के ऐलान के बाद मीडिया से बात करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और यूपी के सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने घोसी सीट सुहेलदेव भारतीय पार्टी को दी है. घोसी के सभी लोगों ने पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया है. मुझे विश्वास है कि हम इस संकल्प को पूरा करेंगे और यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेंगे.
बीते दिनों बीजेपी ने लोकसभा चुनाव-2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें यूपी की 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसमें लिस्ट में पीएम मोदी सहित 34 केंद्रीय मंत्रियों का नाम शामिल है.
ये हैं यूपी के VVIP प्रत्याशी
यूपी की सबसे चर्चित और VVIP सीट यानी कि वाराणसी की तो यहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा लोकसभा सीट लखनऊ से राजनाथ सिंह का टिकट बरकरार रखा गया है. अन्य बड़ी सीटों की बात करें तो मथुरा से हेमा मालिनी, लखीमपुर खीरी घटना के बाद भी लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, नोएडा से महेश शर्मा, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, गोरखपुर से रवि किशन और अमेठी से स्मृति ईरानी को एक बार फिर टिकट दिया गया है.