आम चुनाव 2024 के बीते 2 चरणों में दक्षिण भारत की सभी सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई लेकिन साउथ के तमिलनाडु और दूसरे राज्यों से बहुत सारे लोग दिल्ली में वोटर हैं. नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में आरके पुरम इलाका गढ़ है, जहां तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और केरल के लोग मिल जाएंगे. यहां पर आपको कैयप्पा मंदिर, मलाई मंदिर, तिरूपति और शंकराचार्य मंदिर मिल जाएंगे. वहीं, दिल्ली के केशवपुरम, मयूर विहार, नजफगढ़, जनकपुरी और द्वारका इलाके में भी साउथ से जुड़े लोगों की अच्छी खासी संख्या है. एक आंकड़े के मुताबिक, पूरे दिल्ली और एनसीआर को मिला लें तो इनकी संख्या करीब 5 से 6 लाख तक हो जाती है. यानि एक बड़ा वोट बैंक.
बीते चुनाव में साउथ इंडियन वोटर्स का ये रहा है ट्रेंड
दिल्ली में तो आरके पुरम के साथ ही ऐसे कई बूथ हैं. जहां साउथ वोटर्स निगम और विधानसभा में तय करते हैं कि विनर कौन होगा? दिल्ली में कभी कांग्रेस का वोट बैंक कहा जाने वाला ये वोटर छिटककर आम आदमी पार्टी की तरफ चला गया. बीजेपी देश में ही नहीं, बल्कि दिल्ली में इन वोटर्स को पाले में करने के लिए कितने जतन कर रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि काशी तमिल संगमम, सौराष्ट्र तमिल संगमम के बाद बीते 5 मई को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली तमिल संगमम हुआ था. इस मौके पर तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने नई दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बांसुरी स्वराज के लिए वोट की अपील की थी.
के. अन्नामलाई ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिल समाज के लोगों को हर जगह सम्मान दिया है. उनके 10 सालों के कार्य, चाहे वो पक्का मकान देना हो, एलपीजी गैस सिलेंडर देना हो या फिर अन्य अन्य योजना हो, बिना भेदभाव के मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों को मिला है. दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सोमनाथ भारती का आरके पुरम के साउथ बहुल वार्ड में डोर टू डोर कैंपेन चल रहा है. वे AAP सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये कामों को गिना रहे हैं.
अन्नामलाई का AAP सरकार पर बड़ा आरोप
अन्नामलाई कहते हैं कि दिल्ली के अंदर एक ऐसे व्यक्ति की सरकार है, जिसको आम जनता की सेवा करनी चाहिए थी, वो लगातार घोटाला कर रहे हैं. जिसके साथ कभी हाथ ना मिलाने की बात कही थी, आज उसके साथ सत्ता बनाने की बात कर रहे हैं. हर विभाग में घोटाला करने के अलावा यमुना नदी को और ज्यादा प्रदूषित करने का काम आम आदमी पार्टी सरकार ने किया है.
तीन बार का विधायक... केजरीवाल सरकार के काम पर मुहर
आरोपों पर नई दिल्ली से AAP के उम्मीदवार सोमनाथ भारती का कहना है कि लगातार तीन बार से विधायक होना इस बात की गारंटी है कि इस क्षेत्र की जनता का अरविंद केजरीवाल सरकार को ही आशीर्वाद मिलता रहा है. बता दें कि इस क्षेत्र में AAP के करीब 20 पार्षद हैं जिसे आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी ताकत मान रही है. हालांकि, यहां से मौजूदा वक्त में बीजेपी के पांच पार्षद है. 10 साल से नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. बीजेपी को लगता है कि मोदी के नाम पर वोट पड़ने का ट्रेंड इस बार भी कायम रहेगा. यही वजह है कि अनुभवी सोमनाथ भारती के आमने बांसुरी स्वराज जैसा एक युवा चेहरा उतारा गया है.