scorecardresearch
 

पत्थर फेंकती भीड़, बंदूक लेकर दौड़ते लोग... चुनाव के बाद छपरा में हुए गोलीकांड का आया Video

बिहार के छपरा में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद हुई हिंसा से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग खुलेआम लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष को ललकराते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इसमें कुछ लोग फायरिंग करते भी दिख रहे हैं.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर बिहार के छपरा में हुई हिंसा का वीडियो वायरल हो रहा है. (Photo: From Video)
सोशल मीडिया पर बिहार के छपरा में हुई हिंसा का वीडियो वायरल हो रहा है. (Photo: From Video)

पांचवें चरण के मतदान के बाद बिहार के छपरा में हुई हिंसा और गोलीकांड का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पत्थर फेंकती करीब 20-30 लोगों की भीड़ नजर आ रही है. इनमें से कुछ लोग गोलीबारी करते भी नजर आ रहे हैं.

Advertisement

वीडियो में नजर आ रहा है कि करीब दो दर्जन लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर सामने वाली पार्टी को ललकार रहे हैं. इस बीच एक शख्स हाथ में बंदूक लेकर आता है और फायरिंग कर देता है. बंदूक पकड़े शख्स के फायरिंग करने के बाद पीछे से एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर आगे बढ़ता है और वह खुलेआम हवाई फायर करना शुरू कर देता है. वीडियो किसी शख्स ने अपने घर की छत से रिकॉर्ड किया है. हालांकि, आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

दरअसल, छपरा बिहार के सारण जिले में आता है. इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की तरफ से लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य उम्मीदवार हैं. वह 20 मई की शाम को मतदान खत्म होने के बाद छपरा शहर के जिस बूथ पर पहुंची थीं, वहां जमकर हंगामा हुआ था. इस मामले में विवाद बढ़ने पर सारण में 21 मई को राजद और बीजेपी समर्थकों के बीच हिंसा के दौरान गोलीबारी हुई थी, जिसमें तीन लोगों को गोली लगी थी. घटना में एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग बुरी तरह से घायल हुए थे. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि दो दिनों के लिए सारण में इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया था.

Advertisement

हिंसा के दौरान 3 लोगों को लगी थी गोली

घटना के एक चश्मदीद स्थानीय नागरिक ने बताया था कि दोनों तरफ से बहुत लोग थे. बहुत भीड़ थी. दोनों तरफ से लोग लाठी-डंडा लेकर आए थे. गोलियां भी चलीं. तीन लोगों को गोली लगी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रोहिणी आचार्य ने बूथ पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था, उनके साथ समर्थक भी थे. रोहिणी आचार्य को आक्रोशित भीड़ को देखते हुए वहां से निकलना पड़ा था, लेकिन अगले दिन सुबह नए सिरे से विवाद बढ़ा तो गोलीबारी हो गई थी.

घटना भड़काने वालों पर हुआ एक्शन

इस घटना पर सारण एसपी गौरव मंगला ने कहा था कि आरजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ था. उसी प्रतिक्रिया में अगले दिन कुछ लोगों ने गोलीबारी की. जिन लोगों ने ये घटना भड़काई थी. उनके ऊपर कार्रवाई की गई.

बिहार की 5 सीटों पर हुई थी वोटिंग

बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को 8 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ था. इस चरण के तहत बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर शामिल हैं. बिहार में पांचवें चरण में 52.93% वोटिंग हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement