scorecardresearch
 

'RSS भाजपा के काम में दखल नहीं देता', आज तक से बोले नितिन गडकरी

नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर के लिए मुझे सबने मना किया था कि मैं यहां से चुनाव न लडूं. लेकिन मुझे डर नहीं लगता है और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं पांच लाख के अंतर से जीतूंगा. गडकरी ने कहा कि मैंने नागपुर के लिए बहुत काम किया है, इसलिए लोग मुझे चुनेंगे. गडकरी ने शिक्षा और स्वस्थ के क्षेत्र में भी किए गए काम का जिक्र किया. 

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव से पहले आजतक के साथ विशेष बातचीत की. उन्होंने अपनी जीत के प्रति आत्मविश्वास और अपने काम के प्रति समर्पण पर अपनी राय जाहिर की. उन्होंने नागपुर में अपने किए गए कामों की चर्चा की और बताया कि कैसे उन्होंने विभिन्न समुदायों के साथ काम किया है. गडकरी ने कहा कि RSS कभी भी भाजपा के किसी काम में दखल नहीं देता है. संघ कभी भी राजनीति में दखल नहीं देता. RSS कभी नहीं कहता कि हम क्या करें, क्या न करें.

Advertisement

'मुझे नागपुर से चुनाव लड़ने से मना किया गया'
नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर के लिए मुझे सबने मना किया था कि मैं यहां से चुनाव न लडूं. लेकिन मुझे डर नहीं लगता है और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं. मैं पांच लाख के अंतर से जीतूंगा. गडकरी ने कहा कि मैंने नागपुर के लिए बहुत काम किया है, इसलिए लोग मुझे चुनेंगे. गडकरी ने शिक्षा और स्वस्थ के क्षेत्र में भी किए गए काम का जिक्र किया. 

'चुनाव में पोस्टर बैनर लगवाने की जरूरत नहीं'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने 45 हजार लोगों के हार्ट का ऑपरेशन कराया. मैंने 350 लोगों के पैर लगवाए. उन्होंने कहा कि मैंने जात-पात से ऊपर उठकर सबके लिए काम किया है. नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने जनता के लिए इतना काम किया है कि मेरा नाम और काम लोगों को पता है. इसलिए मुझे चुनाव में पोस्टर बैनर लगवाने की जरूरत नहीं है. 

Advertisement

'1 लाख युवाओं को दूंगा रोजगार'
नितिन गडकरी ने कहा कि मैंने 25 हजार लोगों को चश्मे दिए. मैंने लोगों की आंखे बनवाईं. रोजगार पर उन्होंने कहा कि मैं नागपुर में निवेश लाने के लिए कोशिश कर रहा हूं. अगले पांच साल में मैं 1 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए काम कर रहा हूं. चुनाव में रैली करने पर उन्होंने कहा, रैली की जरूरत इसलिए पड़ रही है ताकि मैं लोगों से मिल सकूं. मुझे लोगों का बहुत प्यार मिलता है.

'भाजपा इस बार 370 सीटें जीतेगी'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा इस बार 370 सीटें जीतेगी. माहौल देख कर ऐसा लग रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में पिछले चुनाव की तरह जीत दर्ज करेगी. केजरीवाल पर गडकरी ने कहा कि जब कोई केस बनता है तो कार्रवाई होती है. इसमें चुनाव के समय को लेकर कोई कमेंट करना ठीक नहीं रहेगा. 
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही जुड़ा है, इसे जोड़ने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस ने भारत को तोड़ा है.

'मैं लोगों की सेवा के लिए काम करता हूं'
गडकरी ने कहा कि 2024 के अंत तक भारत की सड़कें अमेरिका के बराबर होंगी. मैंने कभी राजनीति नहीं की. मैं लोगों की सेवा के लिए काम करता हूं. मैं लोगों को दवाई देता हूं. मैं लोगों के फायदे के लिए काम करता हूं. दक्षिण भारत पर उन्होंने कहा कि दक्षिण में भी हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परिवारवाद पर उन्होंने कहा कि पिता और माता द्वारा टिकट मांगना गलत है. बेटे बेटी का सियासत में आना गलत नहीं है.

Advertisement

'लोगों को रोजगार देने की कोशिश कर रहा हूं'
INDIA गठबंधन पर उन्होंने कहा कि ये मज़बूरी में बना हुआ गठबंधन है. इसकी मज़बूरी है. बंगाल में अच्छा करेंगे और दक्षिण भारत में भी ज्यादा सीटें जीतेंगे. नागपुर पर उन्होंने कहा कि ये शहर मेरा परिवार है. मैंने यहां के लिए बहुत काम किया है. गडकरी ने कहा कि मेरा टारगेट है कि मैं नागपुर में रोजगार कैसे दूं. मेरी कोशिश ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने की है.

'राम मंदिर को सियासी मुद्दा नहीं बनाया जाए'
भाजपा में आने के बाद नेताओं के करप्शन के चार्ज क्यों खत्म हो जाते हैं? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस पर जो चार्ज हो उसपर कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर को सियासी मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. इसके लिए हमने शुरू से संघर्ष किया है. इसमें लोगों की आस्था है. इसलिए इसे सियासत से मंदिर को दूर रखा जाना चाहिए.

'नागपुर में तीसरी बार चुनाव जीतने वाला हूं'
उन्होंने कहा कि नागपुर में मैं तीसरी बार चुनाव जीतने वाला हूं. यहां हैट्रिक लगेगी. उन्होंने कहा कि मेरी कोशिश है कि किसान के आत्महत्या को रोकूं. मैं इसके लिए काम कर रहा हूं. गडकरी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड में कांग्रेस को भी चंदा मिला इसलिए इसमें किसी एक के दोषी होने का सवाल नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement