scorecardresearch
 

बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार, 4 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है, यदि 6 मई को कोई प्रत्याशी नाम वापस नहीं लेता है तो 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगें. जिसमें सपा से कृष्णा पटेल, भाजपा से आरके पटेल, बसपा से मयंक द्विवेदी, अपना दल कमेरवादी से प्रमोद सहित कुल 12 प्रत्याशी शामिल हैं.

Advertisement
X
बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण की 20 मई को वोटिंग होगी
बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण की 20 मई को वोटिंग होगी

उत्तर प्रदेश के बांदा चिकूट लोकसभा सीट 48 के निर्वाचन के लिए 3 मई तक कुल 40 नामांकन पर्चे भरे गए. जिसमें स्कूटनी के बाद 12 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में बचे. सपा के सब्स्टीट्यूड कैंडिडेट सहित 12 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए गए हैं. बांदा में 24 प्रत्याशियों ने कुल 40 पर्चे दाखिल किए. शेष बचे 12 भावी सांसदों में से 4 के खिलाफ आपराधिक मामले की दर्ज हैं. जिसमें बड़े दलों में भाजपा, बसपा और दो अन्य प्रत्याशी हैं, नामांकन वापसी की तारीख 6 मई है. 

Advertisement

बता दें कि सपा की तरफ से दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. जिसमें शिवशंकर सिंह पटेल और उनकी पत्नी कृष्णा देवी ने नामांकन दाखिल किया. पार्टी की ओर से दिए गए फार्म में प्रथम वरीयता प्रत्याशी कृष्णा देवी रहीं, उनके पति शिवशंकर सिंह पटेल जो सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी थे. जिनका नामांकन खारिज हो गया.

12 उम्मीदवारों के पर्चे खारिज किए गए

पार्टी जिलाध्यक्ष डॉ. मधुसूदन कुशवाहा ने बताया कि उन्हें पार्टी प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने का भय था, इसी वजह से शिवशंकर पटेल और उनकी पत्नी का नामांकन कराया गया था. अब उनकी पत्नी चुनाव में मैदान में हैं. पति शिवशंकर का पर्चा खारिज हो गया है. 

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग है, यदि 6 मई को कोई प्रत्याशी नाम वापस नहीं लेता है तो 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगें. जिसमें सपा से कृष्णा पटेल, भाजपा से आरके पटेल, बसपा से मयंक द्विवेदी, अपना दल कमेरवादी से प्रमोद सहित कुल 12 प्रत्याशी शामिल हैं.

Advertisement

इसके अलावा सपा के सब्स्टीट्यूट प्रत्याशी शिवशंकर पटेल समेत 12 प्रत्याशियों के पर्चा खारिज हो गया है. अब जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है, तीनों प्रेक्षकों ने भी जिले में आकर बूथ से लगाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. इधर प्रत्याशियों ने भी जनता के बीच प्रचार करना शुरू कर दिया है. 

24 प्रत्याशियों द्वारा कुल 40 पर्चे दाखिल किए

ADM वित्त/ उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र निर्वाचन में 24 प्रत्याशियों द्वारा कुल 40 पर्चे दाखिल किए गए थे, जिसमे स्कूटनी के बाद 12 प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में हैं, कमियों मिलने के चलते 12 प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए हैं. 6 मई को नामांकन वापसी की प्रक्रिया है. इसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement