scorecardresearch
 

'वादा कीजिए लोकसभा चुनाव के बाद BJP के साथ नहीं जाएंगे', प्रकाश आंबेडकर ने शरद पवार गुट को लिखी चिट्ठी

प्रकाश आंबेडकर ने अपने पत्र में लिखा,'आपने (NCP) व्यक्तिगत तौर पर आश्वासन दिया है कि आप लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. लेकिन पार्टी की तरफ से कोई आश्वासन नहीं आया है. मीटिंग में भी आपके पार्टी के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप रहे. हमें आश्वासन चाहिए कि लोकसभा चुनाव के बाद MVA का कोई घटक दल बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.'

Advertisement
X
 प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो)
प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी (MVA) में एक नई बहस छिड़ गई है. दरअसल, वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने एनसीपी शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड को चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में प्रकाश अंबेडकर ने इस बात की गारंटी मांगी है कि लोकसभा चुनाव के बाद MVA का कोई भी दल बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.

Advertisement

प्रकाश आंबेडकर ने अपने पत्र में लिखा,'आपने (NCP) व्यक्तिगत तौर पर आश्वासन दिया है कि आप लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे. लेकिन पार्टी की तरफ से कोई आश्वासन नहीं आया है. मीटिंग में भी आपके पार्टी के प्रतिनिधि इस मुद्दे पर चुप रहे. हमें आश्वासन चाहिए कि लोकसभा चुनाव के बाद MVA का कोई घटक दल बीजेपी के साथ नहीं जाएगा.'

'पवार ने 5 सालों में बहुत यातनाएं सहीं'

आंबेडकर की चिट्ठी पर जितेंद्र आव्हाड ने भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि हमारी भूमिका साफ है. हम पहले ही बता चुके हैं कि पवार साहब (शरद पवार) ने पिछले पांच सालों में अपनों से बहुत यातनाएं सही हैं. उन्होंने निर्णय लिया था कि जिसको बीजेपी में जाना है तो जाए, लेकिन वह नहीं जाएंगे. उनका घर टूट गया, लेकिन वो बीजेपी में नहीं गए.

Advertisement

'BJP को फायदा पहुंचा रहे कुछ दल'

प्रकाश आंबेडकर की चिट्ठी पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का बयान भी आया है. राउत ने कहा है कि आश्वासन की क्या जरूरत है? किसी को हमारी कमिटमेंट के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. हम कमिटमेंट वाले लोग हैं. कुछ लोग अप्रत्यक्ष रूप से BJP को फायदा पहुंचा रहे हैं. कुछ लोग RSS का छुपा एजेंडा फैलाने वाले लोग हैं. प्रकाश आंबेडकर पर उन्होंने कहा कि वह (आंबेडकर) हमारे सम्मानीय नेता हैं. हम सब बैठकर प्रकाश आंबेडकर से बातचीत करेंगे.

'सर्टिफिकेट देने की बात न करें'

संजय राउत से लेकर जितेंद्र आव्हाड तक का बयान सामने आने के बाद प्रकाश आंबेडकर ने दोबारा अपने पत्र को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा,'मैंने पत्र लिखा है उसके ऊपर मैं क्या बोलूं. कोई किसीको सर्टिफिकेट देने की बात न करे. न मैं किसी को सर्टिफिकेट देता हूं. न ये अच्छा है कि कोई हमें सर्टिफिकेट दे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement