scorecardresearch
 

असम की इन 5 लोकसभा सीटों के लिए अधिसूचना जारी, जानें कब डाले जाएंगे वोट

पहले चरण के लिए मैदान में आने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में डिब्रूगढ़ से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं, जिनका मुकाबला यूनाइटेड अपोजिशन फ्रंट ऑफ असम (यूओएफए) के लुरिनज्योति गोगोई से है. इसके अतिरिक्त, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई के जोरहाट से मौजूदा भाजपा सांसद टोपोन गोगोई के खिलाफ चुनाव लड़ने की उम्मीद है, और भाजपा के राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा काजीरंगा में पूर्व कांग्रेस विधायक रोसेलिना तिर्की को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
असम की 5 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी
असम की 5 सीटों के लिए नोटिफिकेशन जारी

असम में पांच सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई. एक चुनाव अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और लखीमपुर में 19 अप्रैल को मतदान होना है. पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि 14 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव 19, 26 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले और दूसरे चरण में जहां पांच-पांच सीटों पर मतदान होगा, वहीं तीसरे चरण में चार सीटों पर मतदान होगा. पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है, नामांकन जांच 28 मार्च को निर्धारित है और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 मार्च निर्धारित है. 

पहले चरण के लिए मैदान में आने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में डिब्रूगढ़ से केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शामिल हैं, जिनका मुकाबला यूनाइटेड अपोजिशन फ्रंट ऑफ असम (यूओएफए) के लुरिनज्योति गोगोई से है. इसके अतिरिक्त, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई के जोरहाट से मौजूदा भाजपा सांसद टोपोन गोगोई के खिलाफ चुनाव लड़ने की उम्मीद है, और भाजपा के राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा काजीरंगा में पूर्व कांग्रेस विधायक रोसेलिना तिर्की को चुनौती देने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में लखीमपुर में मौजूदा भाजपा सांसद प्रदान बरुआ और सोनितपुर में पार्टी के बेहाली विधायक रंजीत दत्ता शामिल हैं.  सभी सीटों के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होनी है. निवर्तमान सदन में, भाजपा के पास नौ सीटें, कांग्रेस के पास तीन और एआईयूडीएफ और एक निर्दलीय के पास एक-एक सीट थी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement