scorecardresearch
 

'सेहत ठीक नहीं होती तो...', PM मोदी के बयान पर CM नवीन पटनायक का जवाब

नवीन पटनायक का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें उनको एक मंच पर भाषण देते देखा जा सकता है. इस दौरान नवीन पटनायक के हाथ कांप रहे हैं और आवाज लड़खड़ाती नजर आ रही है. बीजेडी नेता वीके पांडियन पटनायक के कांपते हाथों को पॉडियम के जरिए कैमरे से छिपाते भी दिख रहे हैं. ये वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
X
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी
ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी

सातवें चरण में ओडिशा की बची हुई 6 लोकसभा चुनाव और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव प्रचार जोरो पर है. इस सबके बीच ओडिशा के सीएम और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक (77) का हाथ कांपने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर पीएम मोदी ने भी सवाल उठाए. पीएम ने रैली के दौरान ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सेहत पर चिंता जताते हुए कई सवाल खड़े किए. उन्होंने पूछा कि आखिर एक साल में उनकी (नवीन पटनायक) तबीयत इतनी कैसे खराब हो गई? पीएम मोदी ने इसके पीछे किसी लॉबी का हाथ होने का संदेह भी जताया.

Advertisement

अब प्रधानमंत्री के बयान पर खुद नवीन पटनायक की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मैं उनका अच्छा दोस्त हूं. उन्हें बस फोन उठाकर मुझे कॉल करना था. मेरा स्वास्थ्य एकदम सही है, अगर ऐसा न होता तो मैं इतनी गर्मी में इतना प्रचार नहीं कर पाता. अगर वह (पीएम) चाहें तो एक समिति बना सकते हैं, जो मेरे स्वास्थ्य के बारे में ऐसी गलत जानकारी फैलाने वालों की जांच करे. 10 साल से दिल्ली में बैठे बीजेपी नेता मेरे स्वास्थ्य के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'एक साल में कैसे बिगड़ी इतनी तबीयत, कोई षडयंत्र है क्या...', नवीन पटनायक की सेहत पर बोले PM मोदी

दरअसल, नवीन पटनायक का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें उनको एक मंच पर भाषण देते देखा जा सकता है. इस दौरान नवीन पटनायक के हाथ कांप रहे हैं और आवाज लड़खड़ाती नजर आ रही है. बीजेडी नेता वीके पांडियन पटनायक के कांपते हाथों को पॉडियम के जरिए कैमरे से छिपाते भी दिख रहे हैं. ये वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

मयूरभंज में पीएम मोदी ने उठाए थे सवाल

ओडिशा के मयूरभंज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आजकल नवीन बाबू के सभी शुभचिंतक बहुत चिंता में हैं. वो ये देखकर बहुत परेशान हैं कि पिछले 1 साल में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई. सालों से नवीन बाबू के करीबी लोग जब मुझसे मिलते हैं तो वो नवीन बाबू की तबीयत की चर्चा जरूर करते हैं. सवाल ये है कि नवीन बाबू की तबीयत खराब होने के पीछे कोई षड्यंत्र है क्या? ये ओडिशा के लोगों को जानने का अधिकार है. कहीं इसमें उस लॉबी का तो हाथ नहीं है न जो नवीन बाबू के नाम पर पर्दे के पीछे ओडिशा में सत्ता भोग रही है.'

यह भी पढ़ें: पूर्व IAS वीके पांडियन कौन हैं जिन्हें लेकर नवीन पटनायक को ओडिशा का विपक्ष घेर रहा है?

'स्पेशल कमेटी का गठन करेगी BJP'

नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'इस रहस्य से पर्दा उठना जरूरी है. इसलिए 10 जून के बाद ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद हमारी सरकार एक स्पेशल कमेटी का गठन करेगी और ये जांच करेगी कि अचानक नवीन बाबू की तबीयत क्यों गिरती जा रही है?'

Live TV

Advertisement
Advertisement