scorecardresearch
 

ममता बनर्जी के INDIA ब्लॉक को बाहर से समर्थन देने के ऐलान पर संजय राउत बोले- तानाशाही के खिलाफ लड़ रही हैं 'दीदी'

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, यहां (पश्चिम बंगाल) CPI (M) और कांग्रेस पर विचार ना करें. वे हमारे साथ नहीं हैं. वे बीजेपी के साथ हैं. मैं दिल्ली की बात कर रही हूं. हम INDIA ब्लॉक को नेतृत्व प्रदान करेंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे.

Advertisement
X
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.
टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि केंद्र में INDIA ब्लॉक की सरकार बनती है तो उनकी पार्टी बाहर से समर्थन देगी. इससे पहले ममता ने कहा था, पश्चिम बंगाल में कोई इंडिया ब्लॉक नहीं है. मैंने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यहां तक ​​कि गठबंधन का नाम भी मेरे द्वारा दिया गया. लेकिन यहां पश्चिम बंगाल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं. ममता के ताजा बयान के बाद शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत से लेकर एनडीए नेता चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

ममता के इंडिया ब्लॉक को बाहर से समर्थन देने के सवाल पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, ठीक है. ममता जी हमारी दीदी हैं. वो भी हमारे साथ लड़ाई में शामिल हैं. वो भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह के तानाशाही के खिलाफ लड़ रही हैं. वो हमारे साथ हैं. चाहे अंदर हों या बाहर. वो हमारी दीदी हैं और दीदी हमारे साथ रहेंगी.

चिराग बोले- एक-दूसरे का गला काटकर...

वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, इन लोगों में कौन किसको समर्थन देगा. यह पता नहीं है. गठबंधन में तो पहले नीति ही ठीक नहीं है. उनकी नियत क्लियर नहीं है. ममता बनर्जी बंगाल में जिनके खिलाफ चुनाव जीत कर आएंगी और फिर उन्ंही को समर्थन देने की बात कर रही हैं. किसी की कोई विचारधारा नहीं है. सबको महत्वाकांक्षा है कि एक-दूसरे का गला काटकर कैसे सत्ता में पहुंचा जाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'केंद्र में INDIA ब्लॉक की सरकार बनी तो बाहर से देंगे समर्थन', पांचवें चरण की वोटिंग से पहले ममता बनर्जी का बड़ा ऐलान

ममता बनर्जी ने क्या कहा है...

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा, लोकसभा चुनाव नतीजे आने के बाद दिल्ली में INDIA ब्लॉक को बाहर से मदद करेंगे. ममता ने कहा, यहां (पश्चिम बंगाल) CPI (M) और कांग्रेस पर विचार ना करें. वे हमारे साथ नहीं हैं. वे बीजेपी के साथ हैं. मैं दिल्ली की बात कर रही हूं. हम INDIA ब्लॉक को नेतृत्व प्रदान करेंगे और उन्हें बाहर से हर तरह से मदद करेंगे. हम ऐसी सरकार बनाएंगे ताकि बंगाल में हमारी माताओं-बहनों को कभी परेशानी न हो और 100 दिन काम योजना में काम करने वालों को भुगतान की दिक्कत ना हो.

पूरा देश समझ गया है...

ममता ने बीजेपी को 'चोरों से भरी पार्टी' बताया. उन्होंने कहा कि पार्टी '400 पार' के अपने महत्वाकांक्षी चुनावी लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहेगी. ममता ने कहा, बीजेपी दावा कर रही है कि वह 400 सीटें जीतेगी, लेकिन लोग कह रहे हैं कि ऐसा नहीं होगा. पूरा देश समझ गया है कि बीजेपी चोरों से भरी पार्टी है. हम (टीएमसी) सरकार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बाहर से इंडिया ब्लॉक का समर्थन करेंगे और हर तरह से उनकी मदद करेंगे. हम एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो यह सुनिश्चित करेगी कि बंगाल में हमारी माताओं और बहनों को कभी कोई समस्या न हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि 100 दिन की नौकरी योजना में भाग लेने वालों को किसी भी तरह की बाधा का सामना न करना पड़े.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: प्रियंका चतुर्वेदी ने की CM शिंदे के बेटे पर अभद्र टिप्पणी, तो PM मोदी को लेकर बिगड़े संजय राउत के बोल

ममता ने 2004 के चुनाव में बीजेपी के 'इंडिया शाइनिंग' नारे के बावजूद अटल बिहारी वाजपेयी की हार का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, वे (भाजपा) जीतने के लिए बेताब हैं. लेकिन उनकी हार के लिए देश की आवाज भी एकजुट है. 2004 में कोई भी अटल बिहारी वाजपेयी की हार का दावा नहीं कर पा रहा था. उन्होंने 'इंडिया शाइनिंग' का नारा दिया था, लेकिन हवाएं बदल गईं और लोग बदल गए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement