scorecardresearch
 

'हर गरीब परिवार की महिला के खाते में आएंगे एक लाख रुपये...', राजस्थान में राहुल गांधी का चुनावी वादा

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. इसी के मद्देजनर राहुल गांधी ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए देश को मोदी सरकार बहुत महंगी पड़ी. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है. हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार की एक महिला को कांग्रेस की सरकार साल का 1 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डाल देगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित किया
राहुल गांधी ने अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित किया

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश का सियासी पारा हाई है. जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के अनूपगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ी चुनावी घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गरीब परिवारों की एक महिला के खाते में तब तक 1 लाख रुपये डाले जाएंगे, जब तक वह परिवार गरीबी रेखा से बाहर नहीं आ जाता. राहुल गांधी ने कहा कि पैसा खटाखट आता रहेगा और एक झटके में हम हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे.

Advertisement

दरअसल, राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. इसी के मद्देजनर राहुल गांधी ने बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के अनूपगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के चुनावी वादों को दोहराया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए देश को मोदी सरकार बहुत महंगी पड़ी. उन्होंने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है. हिंदुस्तान के हर गरीब परिवार की एक महिला को कांग्रेस की सरकार साल का 1 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डाल देगी. 

उन्होंने कहा कि आप अगर गरीब हो, चाहे मजदूरी करते हो, चाहे खेती करते हो, चाहे छोटे-छोटे कारखाने में काम करते हो, अगर आप गरीब हो तो आपके परिवार की एक महिला को महीने के 8500 रुपये, साल का एक लाख रुपये सरकार बैंक अकाउंट में डाल देगी. ये पैसा सरकार उस दिन तक डालेगी, जिस दिन तक आप गरीबी रेखा से निकल जाओगे. अगर आप गरीबी रेखा से नीचे हो, आपके बैंक अकाउंट में हर साल एक लाख रुपये यानी 8500 रुपये हर महीने खटाखट आता रहेगा और एक झटके से हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे.

Advertisement

इससे पहले राहुल गांधी ने युवाओं के लिए भी अपने चुनावी वादे का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हर शिक्षित युवा को 1 लाख रुपए की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी. सरकार बनने पर 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंडर के अनुसार भरेंगे.⁠⁠⁠पेपर लीक से मुक्ति मिलेगी. पेपर लीक रोकने के लिए नए कानून और नीतियां लाई जाएंगी. गिग वर्कर के लिए बेहतर काम-काजी नियम और संपूर्ण सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी. युवाओं के लिए 5,000 करोड़ रुपए का नया स्टार्टअप फंड दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement