scorecardresearch
 

रेवन्ना मामले पर राहुल गांधी ने PM से मांगा जवाब, ओवैसी ने पूछा- नारी शक्ति के दावों का क्या हुआ

राहुल गांधी ने कहा,'कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा. सब कुछ जानकर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया?

Advertisement
X
Rahul Gandhi, PM Modi, Asaduddin Owaisi (File Photo)
Rahul Gandhi, PM Modi, Asaduddin Owaisi (File Photo)

कर्नाटक का प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल केस थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस से लेकर AIMIM तक सभी विपक्षी पार्टियां प्रज्वल के खिलाफ निशाना साध रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा,'कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. प्रधानमंत्री को जवाब देना होगा. सब कुछ जानकर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? आखिर इतना बड़ा अपराधी बड़ी सहूलियत के साथ देश से फरार कैसे हो गया? कैसरगंज से कर्नाटक और उन्नाव से उत्तराखण्ड तक बेटियों के गुनहगारों को प्रधानमंत्री का मूक समर्थन देश भर में अपराधियों के हौसले बुलंद कर रहा है. क्या मोदी के ‘राजनीतिक परिवार’ का हिस्सा होना अपराधियों के लिए ‘सुरक्षा की गारंटी’ है?

प्रज्वल के मामले पर क्या एक्शन लिया?

राहुल गांधी के अलावा AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. ओवैसी ने पूछा है कि नरेंद्र मोदी ने प्रजव्वल रेवन्ना मामले पर क्या एक्शन लिया. उन्होंने कहा कि मोदी ने खुद उसके लिए प्रचार किया था. नारी शक्ति के दावों का अब क्या हुआ . 

Advertisement

यह सेक्स स्कैंडल नहीं सबसे बड़ा बलात्कार

बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रज्वल रेवन्ना मामले को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसमें कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा था,'ये उस जगह की तस्वीर है जहां पीएम मोदी ने प्रज्वल रेवन्ना के लिए वोट मांगा था. यह पहली बार नहीं है, जब उनकी मुलाकात प्रज्वल रेवन्ना से हुई है. प्रज्वल रेवन्ना मोदी के परिवार का हिस्सा हैं. उसने जो किया उसकी भयावहता और सीमा बिल्कुल चौंकाने वाली है. क्या यह किसी काल्पनिक फिल्म का हिस्सा है या यह वास्तविक है? यह कोई सेक्स स्कैंडल नहीं है. यह इस देश के इतिहास का सबसे बड़ा बलात्कार अपराध है. सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि 3000 से अधिक वीडियो हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement