scorecardresearch
 

'ये सुर्खियों में बने रहने का तरीका... मेडिटेशन का नहीं होना चाहिए प्रसारण', PM के 'ध्यान' पर चुनाव आयोग से बोला विपक्ष

प्रधानमंत्री मोदी आखिरी चरण का प्रचार थमने के बाद आध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी जाएंगे, जहां वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करेंगे. पीएम 30 मई की शाम से लेकर 1 जून तक वहीं ध्यानरत रहेंगे. वहीं, पीएम की इस आध्यात्मिक यात्रा पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी आध्यात्मिक यात्रा के लिए कन्याकुमारी जाएंगे, जहां पीएम विवेकानंद रॉक मेमोरियल में एक जून तक मेडिटेशन करेंगे. वहीं, पीएम के कन्याकुमारी में मेडिटेशन करने की जानकारी सामने आने के बाद से विपक्षी दलों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

Advertisement

इसी क्रम में सीपीआई (एम) तमिलनाडु के सचिव के. बालाकृष्णन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कन्याकुमारी में पीएम के ध्यान करने के दौरान होने वाले खबरों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है.

बालाकृष्णन ने अपनी शिकायत में कहा कि पीएम मेडिटेशन करना चाहते हैं, यह उनकी निजी पसंद है. लेकिन मीडिया द्वारा इसका सीधा प्रसारण करना मोदी और बीजेपी के लिए एक बड़ी प्रचार सामग्री बन जाएगी. उन्होंने इस बात पर भी जोर किया कि चुनाव के दिन तक पीएम का सुर्खियों में रहना एमसीसी का गंभीर उल्लंघन है.

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने ECI से की मुलाकात

सीपीआई (एम) सचिव के अलावा पीएम के 30 मई से 1 जून की शाम तक मेडिटेशन करने पर आपत्ति जताते हुए कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मुलाकात की. इस बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से कहा कि 48 घंटे के साइलेंट पीरियड में किसी को भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रचार करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है, कोई भी नेता कुछ भी करे, चाहे वे मौन व्रत रखे  या कुछ भी करें. पर साइलेंट पीरियड में यह अप्रत्यक्ष अभियान नहीं होना चाहिए.

Advertisement

हमने शिकायत की है कि पीएम मोदी ने ने घोषणा की है कि वह 30 मई की शाम से 1 जून 7 बजे तक मौन व्रत पर बैठेंगे. ये आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. ये वो तौर-तरीके हैं, जिनसे आप मीडिया द्वारा प्रचार कर रहे हैं या खुद को प्रसारित कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन, फिर विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में ध्यान... कन्याकुमारी में ये होगा PM मोदी का शेड्यूल

प्रसारण की नहीं मिली चाहिए अनुमति: अभिषेक मनु सिंघवी

हमने चुनाव आयोग के सामने दो बहुत ही सरल बिंदु रखे हैं या तो प्रधानमंत्री 24 से 48 घंटे के बाद 1 जून की शाम को अपना मौन और आध्यात्म व्रत शुरू कर दें, लेकिन अगर वह इसे गुरुवार की शाम से शुरू करने की जिद करते हैं तो इसके मीडिया प्रसारण पर रोक लगाई जानी चाहिए. वो खुद इस आखिरी चरण में प्रत्याशी हैं. 50 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर चुनाव हैं और प्रकार के प्रसारण की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने बीजेपी के एक सोशल मीडिया हैंडल से निकाले जा रहे इश्तिहारों के बारे में बोलते हुए कहा कि इन इश्तिहारों से धर्म और समुदायों के बीच सीधा विमनिस्म फैलाया जा रहा है. हमने निर्वाचन आयोग के पार उनका एक इस्तिहार भी रखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'नरेंद्र मोदी की विदाई तय है, 4 जून को I.N.D.I.A की सरकार बन रही...', RJD सुप्रीमो लालू यादव का दावा

क्यों हो रहा है मेडिटेशन: DMK

डीएमके के एलंगोवन ने कहा कि मुझे नहीं पता ये मेडिटेशन क्यों हो रहा है. ये घोषणा चुनाव खत्म होने के बाद भी हो सकती थी, लेकिन वह अंतिम चरण में ऐसा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि वह चाहतें है कि लोगों सोचें कि वह भगवान के भक्त हैं. वो लोगों को ये दिखाना चाहते हैं कि वो हिंदू हैं. वह भगवान में विश्वास करते हैं, ताकि लोग उन्हें वोट दें. यह लोगों को प्रभावित करने का एक अप्रत्यक्ष तरीका है जो चुनाव आयोग के सभी नियमों के खिलाफ है.

वहीं, भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा अपने आध्यात्मिक प्रवास के लिए कन्याकुमारी को चुनने का फैसला देश के लिए विवेकानंद के दृष्टिकोण को साकार करने की उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि जिस चट्टान पर प्रधानमंत्री ध्यान लगाएंगे, उसका विवेकानंद के जीवन पर बहुत प्रभाव था.  उन्होंने कहा कि विवेकानंद देशभर में घूमने के बाद यहां पहुंचे थे, तीन दिनों तक ध्यान लगाया और विकसित भारत का सपना देखा था.

सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे के प्रवास के दौरान भारी सुरक्षा समेत पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर्यटकों के लिए बंद रहेगा. इसके साथ ही निजी नौकाओं को भी चलने की अनुमति नहीं होगी. देश के दक्षिणी छोर पर स्थित इस जिले में 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है जो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कड़ी निगरानी रखेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement