scorecardresearch
 

कन्नौज से दानिश अली, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, UP की सात और सीटों पर पल्लवी पटेल ने उतारे उम्मीदवार

पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (के) ने उत्तर प्रदेश की सात और सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने इस लिस्ट में उन्नाव, कन्नौज, कानपुर, गाजीपुर, घोसी, सीतापुर और प्रयागराज जैसी लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट्स का ऐलान किया है.

Advertisement
X
पल्लवी पटेल
पल्लवी पटेल

PDM न्याय मोर्चा गठबंधन में पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) ने लोकसभा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है. पार्टी ने इस लिस्ट में सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. कन्नौज से दानिश अली को टिकट दिया गया है तो उन्नाव सीट से धनीराम पाल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement

अपना दल (कमेरावादी) ने अपनी दूसरी लिस्ट में कानपुर नगर से राम आसरे पाल, गाजीपुर से सूबेदार बिंद, घोसी से प्रेमचंद उर्फ कांति निषाद, सीतापुर से काशिफ अंसारी, प्रयागराज से हंसराज कोल को लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.

यह भी पढ़ें: सपा के PDA के जवाब में ओवैसी की AIMIM और पल्लवी पटेल की अपना दल ने बनाया PDM, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया ऐलान

अपना दल (के) ने इन उम्मीदवारों का भी किया ऐलान

पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (के) ने इससे पहले सात उम्मीदवारों का ऐलान किया था. उस लिस्ट में पार्टी ने रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, फिरोजाबाद से प्रेम दत्त बघेल, बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से जयवीर सिंह धनगर, भदोही से प्रेम चंद बिंद, फतेहपुर से रामकिशन पाल और चंदौली से जवाहर बिंद को टिकट दिया था.

Advertisement

असद ओवैसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहीं पल्लवी पटेल

अपना दल (के) इंडिया गठबंधन का हिस्सा था लेकिन सीटों पर बात नहीं बनने की वजह से उन्होंने गठबंधन से किनारा कर लिया था. इसके बाद उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पीडीएम न्याय मोर्चा का गठन किया. पीडीएम, यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम.

दरअसल, पल्लवी पटेल अपनी पार्टी के लिए मिर्ज़ापुर, फूलपुर और कौशांबी जैसी तीन सीटों की डिमांड कर रही थीं, जिसपर कहा जा रहा है कि सपा के साथ बात नहीं बनी. इस बीच उन्होंने इन तीन सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए थे लेकिन बाद में उन नामों को वापस ले लिया था.

यह भी पढ़ें: अपना दल कमेरावादी ने घोषित सीटों की सूची वापस ली, तीन सीटों पर लड़ने का किया था ऐलान

सपा से गठबंधन तोड़ बनाई अलग मोर्चा

समाजवादी पार्टी पहले से ही पीडीए के नाव पर सवार है. पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक, जिसके सहारे अखिलेश यादव अपने चुनावी अभियानाों में जुटे हैं. इसके बाद पल्लवी पटेल ने कहा था कि अखिलेश यादव ने खुद ही गठबंधन से किनारा किया है और उन्होंने इस बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया था. बाद में उन्होंने एक अलग गठबंधन बनाई. पार्टी और भी सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement