scorecardresearch
 

पूर्णिया से लालू ने किया बेटिकट तो बिफरे पप्पू यादव- 'इनका परिवार जब भी संकट में पड़ा मैं साथ खड़ा हुआ, लेकिन...'

बिहार के पूर्णिया सीट से बेटिकट होने के बाद अब पप्पू यादव ने लालू परिवार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पप्पू यादव ने कहा जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं, भले ही आप अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है. ' उन्होंने कहा, 'पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है और दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है, यहां की जनता मुझसे प्यार करती है.

Advertisement
X
पप्पू यादव और लालू यादव (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
पप्पू यादव और लालू यादव (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)

बिहार का पूर्णिया लोकसभा सीट इस समय देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. पप्पू यादव की लाख कोशिशों और इसी सीट से चुनाव लड़ने की जिद्द के बावजूद भी कांग्रेस ने ये सीट महागठबंधन के तहत आरजेडी को दे दी जिसके बाद लालू ने पूर्णिया से बीमा भारती को उम्मीदवार बना दिया. लालू यादव इस सीट के लिए अड़े हुए थे. अब इस सीट से टिकट मिलने की सभी संभावनाएं खत्म होने के बाद पप्पू यादव ने लालू परिवार पर करारा हमला बोला है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा, "मैं लालू यादव से आग्रह करूंगा, मैं भी आपके हीं परिवार का हिस्सा हूं, भले ही आप अपने 2-4 बच्चों को परिवार समझ लें लेकिन हमारा भाईचारा हमेशा रहा है.' 

पप्पू यादव ने आगे कहा, 'पहले भी जब-जब लालू परिवार पर संकट आया है मैं खड़ा रहा हूं, गठबंधन की राजनीति व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए नहीं है. अलग बात है कि गठबंधन की राजनीति में आज देश फंसा हुआ है. 

 

पूर्णिया की जनता गुलाम नहीं: पप्पू यादव

उन्होंने कहा, 'पूर्णिया की जनता किसी की गुलाम नहीं है और दिल्ली पटना की राजनीति से दूर है, यहां की जनता अपने बेटे ये प्यार करती है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर मुझे भरोसा है. बिहार में कुछ लोग दल को मजबूत नहीं होने देना चाहते हैं. मैं अपने नेता के आदेश का इंतजार कर रहा हूं इसलिए हमने 4 अप्रैल को अपने दोनों नेता के विश्वास पर और जनता की भावनाओं पर नामांकन करने का निर्णय लिया है.'

Advertisement

बता दें कि एक दिन पहले पूर्णिया में आयोजित कांग्रेस जिला कमेटी की मीटिंग में पप्पू यादव शामिल नहीं हुए थे जबकि बीमा भारती ने इसमें हिस्सा लिया था और कांग्रेस नेताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत भी किया था.

पप्पू यादव के चुनाव लड़ने की जानकारी नहीं: जिला कांग्रेस कमेटी 

पप्पू यादव के कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने की जिद्द को लेकर कांग्रेस के पूर्णिया जिला अध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा था कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं, हमें इसकी जानकारी नहीं है. वह महागठबंधन में हैं और हम लोगों को वो सहायता करेंगे, हमें आशा है महागठबंधन में शामिल राजद के टिकट से प्रत्याशी बीमा भारती को जिताने का वो प्रयास करेंगे. 

वहीं दूसरी तरफ आरजेडी की उम्मीदवार बीमा भारती ने पप्पू यादव को अपना गार्जियन बताया था. उन्होंने कहा था वो महागठबंधन का धर्म जरूर निभाएंगे. 'मुझे उम्मीद हैं, जरूरत पड़ेगी तो उनसे जरूर मिलेंगे, वह कोई गैर नहीं हैं, मेरे परिवार जैसे ही हैं, मुझे भरोसा है पप्पू यादव हमारे साथ रहेंगे.'

 

Live TV

Advertisement
Advertisement