scorecardresearch
 

पूर्णिया में कांग्रेस की मीटिंग में नहीं पहुंचे पप्पू यादव, 2 अप्रैल को किया है नॉमिनेशन का ऐलान

पूर्णिया में कांग्रेस की मीटिंग में पार्टी नेता पप्पू यादव नहीं पहुंचे जबकि वहां महागठबंधन प्रत्याशी बीमा भारती का भव्य स्वागत किया गया. इस मीटिंग में पप्पू यादव के नहीं पहुंचने के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो अब निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. पप्पू यादव इससे पहले कांग्रेस के सिंबल पर ही पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए थे.

Advertisement
X
पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया से करेंगे नॉमिनेशन
पप्पू यादव 2 अप्रैल को पूर्णिया से करेंगे नॉमिनेशन

बिहार के पूर्णिया में लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान एक बार फिर सामने आ गई. दफ्तर में पार्टी नेताओं की बैठक हुई जिसमें पप्पू यादव नजर नहीं आए. हालांकि इस मीटिंग में पूर्णिया से महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती जरूर नजर आईं. मीटिंग में कांग्रेस नेता बीमा भारती का स्वागत करते नजर आए और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पप्पू यादव को लेकर भी बड़ा बयान दिया. बता दें कि पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं.

Advertisement

पप्पू यादव के चुनाव लड़ने की जानकारी नहीं: कांग्रेस

कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा कि पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ रहे हैं, हमें इसकी जानकारी नहीं है. वह महागठबंधन में है और हम लोगों को वो सहायता करेंगे, हमें आशा है महागठबंधन में शामिल राजद के टिकट से प्रत्याशी बीमा भारती को जिताने का वो प्रयास करेंगे.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष छोटू सिंह ने कहा मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव महागठबंधन की प्रत्याशी बीमा भारती के खिलाफ पूर्णिया लोकसभा सीट से नॉमिनेशन करवाएंगे.

बीमा भारती

बीमा भारती ने पप्पू यादव को बताया गार्जियन

बीमा भारती ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि हम राष्ट्रीय जनता दल के परिवार हैं, पप्पू यादव को लेकर बीमा भारती ने कहा वह हमारे गार्जियन हैं, महागठबंधन का धर्म जरूर निभाएंगे. बीमा भारती ने कहा, 'मुझे उम्मीद हैं, जरूरत पड़ेगी तो उनसे जरूर मिलेंगे, वह कोई गैर नहीं हैं, मेरे परिवार जैसे ही हैं, मुझे भरोसा है पप्पू यादव हमारे साथ रहेंगे.'

Advertisement

बीमा भारती के नॉमिनेशन में शामिल होंगे तेजस्वी

बीमा भारती ने मोदी की गारंटी को झूठा बताते हुए कहा कि पूर्णिया की जनता का अगर आशीर्वाद मुझे मिलेगा तो पूर्णिया के लोगों की मांग के मुताबिक एयरपोर्ट से जरूर विमान उड़ेगा. बीमा भारती ने कहा 3 अप्रैल को मेरा नॉमिनेशन है जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे.

बीमा भारती ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है की महगठबंधन को यहां जीत मिलेगी. बता दें कि पूर्णिया सीट महागठबंधन के खाते में जाने और बीमा भारती को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मोर्चा खोल दिया है. पप्पू यादव ने 2 अप्रैल को नॉमिनेशन करने का ऐलान किया है. ऐसा करने पर उन्हें पार्टी से निकाले जाने की कार्रवाई भी हो सकती है.

 

इनपुट - अमित सिंह
Live TV

Advertisement
Advertisement