scorecardresearch
 

पूर्णिया सीट से ही चुनाव लड़ेंगे पप्पू यादव, बोले- राजद मुझे बांधना चाहती है, राजनीति बहुत गंदी हो गई है

लालू यादव की ओर इशारा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति अब बहुत गंदी हो गई है. जब मैं लालू प्रसाद से मिला था, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अपनी पार्टी जन अधिकार का विलय आरजेडी में कर लूं और राजद के सिंबल पर मधेपुरा से चुनाव लड़ूं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

बिहार के महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पूर्णिया सीट पर अब भी तस्वीर साफ नहीं है. हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ना चाहते हैं. वे अपनी जिद पर कायम हैं. पप्पू यादव ने आज आजतक से बातचीत में कहा कि वह मर जाएंगे मगर पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे किसी भी कीमत पर पूर्णिया से चुनाव लड़ेंगे. पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट पर हमेशा से कांग्रेस की ही दावेदारी रही है और कांग्रेसी यहां से हमेशा चुनाव लड़ती रही है. आरजेडी कभी पूर्णिया से चुनाव नहीं लड़ी. उन्होंने कहा कि राजद मुझे बांधना चाहती है. अब राजनीति बहुत गंदी हो गई है.

Advertisement

'राजद मुझे बांधना चाहती है'
पप्पू यादव ने कहा कि राजद ने आखिर किस आधार पर पूर्णिया और सुपौल सीट ले लिया. ऐसा इसलिए किया गया ताकि पप्पू यादव चुनाव नहीं लड़े और मुझे बांध दिया जाए. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रति मेरी पूरी आस्था है. मैं बिहार में कांग्रेस को नंबर वन पार्टी बनाना चाहता हूं. लालू प्रसाद चाहते थे कि मैं मधेपुरा से चुनाव लड़ूं.

'राजनीति अब बहुत गंदी हो गई है'
लालू यादव की ओर इशारा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति अब बहुत गंदी हो गई है. जब मैं लालू प्रसाद से मिला था, तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं अपनी पार्टी जन अधिकार का विलय आरजेडी में कर लूं और राजद के सिंबल पर मधेपुरा से चुनाव लड़ूं. लेकिन, पप्पू यादव टिकट के लिए किसी पार्टी के मोहताज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने मुझसे कहा था कि "आई एम विथ यू". मैं पिछले 12-13 दिनों से बेहद परेशान हूं, जिंदगी में इतना दुख और तकलीफ कभी नहीं देखा. मैंने अपनी पार्टी का विलय आरजेडी में करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

'किसी भी कीमत पर मधेपुरा से चुनाव नहीं लड़ूंगा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं किसी भी कीमत पर मधेपुरा से चुनाव नहीं लड़ूंगा. निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के लिए मैं कांग्रेस पार्टी नहीं छोडूंगा. मैं लालू प्रसाद यादव से पूछना चाहता हूं कि एक पूर्णिया सीट के लिए आखिर क्यों ऐसा किया गया ? एक सीट छोड़ देते तो क्या चला जाता?

'पूर्णिया में मुझे कोई डरा नहीं सकता'
पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया में मुझे कोई डरा नहीं सकता. लालू परिवार से अभी भी मुझे फोन आ रहा है कि मैं राजद के टिकट पर मधेपुरा से चुनाव लड़ लूं, मगर मैं पूर्णिया मांग रहा हूं. लालू प्रसाद मुझे अपने घर से बेघर कैसे कर सकते हैं ? पिछले दो सप्ताह में लालू प्रसाद से मेरी डायरेक्ट बात नहीं हुई है, मगर परिवार के साथ मेरा संवाद हो रहा है.
लालू प्रसाद परिवार के एक विश्वसनीय व्यक्ति के साथ में लालू परिवार से संपर्क में हूं.

'पूर्णिया सीट छोड़ना मेरे लिए आत्महत्या करने जैसा होगा'
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने कहा कि पूर्णिया सीट छोड़ना मेरे लिए आत्महत्या करने जैसा होगा. लगता है मेरी पूजा में कोई कमी रह गई होगी जिसके वजह से मेरे साथ ऐसा हुआ. कांग्रेस पार्टी भी मुझे उम्मीद है मेरे खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी. तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि राजनीति में संघर्ष लालू प्रसाद ने किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement