Pataliputra Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बाद आज चुनाव नतीजों का ऐलान किया जाएगा जिसके लिए थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी की नजरें बिहार के पाटलिपुत्र सीट पर हैं जिस पर सीधा मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती के बीच है. कभी लालू यादव के सिपहसलार रहे रामकृपाल यादव अब उनकी बेटी के सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी हैं और इस बार अगर चुनाव जीतते हैं तो ये उनकी हैट्रिक होगी.
पाटलिपुत्र सीट पर लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में एक जून को वोटिंग हुई थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 56.1 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2014 के लोकसभा चुनावों में रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को लगभग 40 हजार वोटों से जबकि 2019 के चुनाव में लगभग 39 हजार वोटों से हराया था.
पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने चाचा रामकृपाल यादव को 85 हजार 174 वोटों से हरा दिया है. वहीं, बीजेपी के रामकृपाल यादव को 5 लाख 28 हजार 109 वोट मिलें है.
- मीसा भारती 61017 वोटों से निकलीं आगे, रामकृपाल यादव पिछड़े
- पाटलिपुत्र में बुरी तरह पिछड़े रामकृपाल यादव, मीसा भारती ने 34000 वोटों की बनाई बढ़त
- मीसा भारती 2300 वोटों से निकलीं आगे, रामकृपाल यादव पीछे
- पहले राउंड की गिनती में मीसा भारती चल रही हैं आगे
- पाटलिपुत्र में वोटों की गिनती शुरू, चाचा-भतीजी में टक्कर
पाटलिपुत्र से 22 प्रत्याशी आजमा रहे अपनी किस्मत
बता दें कि पाटिलपुत्र सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव और लालू की बेटी मीसा भारती के बीच ही है लेकिन यहां से 22 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. यहां से मायावती की पार्टी बीएसपी ने हरिकेश्वर राम को अपना उम्मीदवार बनाया है.
पाटलिपुत्र की 6 विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का कब्जा
बता दें कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में विधानसभा की कुल 6 सीटें है जिस पर अभी महागठबंधन के दलों का कब्जा है. इस सीट पर लगभग 20.5 लाख मतदाता है जिसमें से 4.25 लाख से अधिक ऊंची जाति के वोटर हैं जिनमें मुख्य रूप से कायस्थ और भूमिहार हैं. पाटलिपुत्र में 8 लाख ओबीसी वोटर्स हैं जिनमें 4.25 लाख यादव शामिल हैं, लगभग 3 लाख अनुसूचित जाति के पासवान, रविदास और मुसहर मतदाता हैं.