लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के पहले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के पाटलिपुत्र में विशाल रैली की. यहां ओवैसी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर AIMIM उम्मीदवार फारुख रजा के लिए पालीगंज में जनसभा को संबोधित किया.
ओवैसी ने कहा,'लालू परिवार केवल खुद को बचाने के लिए चुनाव लड़ रहा. लालू परिवार ये चाहता है वो किसी तरह बच जाएं ताकी 2025 में उनके कुछ विधायक जीत पाएं. लालू और राबड़ी लंबे अरसे तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उनका दिल नहीं भरा. आपने उनके दो-दो बेटों को विधायक और मंत्री बनाया, एक बेटे को डिप्टी सीएम बनाया. लेकिन लालू जी का दिल नहीं भरता है और अब अपनी दो बेटियों को सांसद बनाना चाहते हैं.'
क्या पाटलिपुत्र से कोई और नहीं मिला?
AIMIM चीफ ने कहा,'मैं पूछना चाहता हूं लालू यादव से की क्या पाटलिपुत्र से कोई और नहीं था? लालू यादव और तेजस्वी ने अपनी पार्टी से दो मुसलमानों को उम्मीदवार बनाया. यानी उनके परिवार से 2 और 22 में से हमारे लिए भी सिर्फ दो. इसके बाद भी वो हमपर इल्जाम लगाते हैं कि हम वोट काटने के लिए आए हैं.'
लालू परिवार को नहीं हुआ कोई नुकसान
लालू परिवार को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा,'लालू परिवार केवल आपका (जनता) वोट हासिल करना चाहता है. बीजेपी के 10 साल में लालू परिवार को कोई नुकसान नहीं हुआ, हमारे ऊपर बुलडोजर चला. अतीक को गोलियां मारी गईं, क्या तुम्हारी (लालू) औलाद पर किसी ने गोलियां चलाईं. शहाबुद्दीन को सिवान की मिट्टी नसीब नहीं हुई. 100 साल पुराना मदरसा जलाया गया, लेकिन तेजस्वी डिप्टी सीएम रहते देखने तक नहीं गए.'