Pauri-Garhwal Lok Sabha Election Result: भाजपा ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार उत्तराखंड में जीत दर्ज की. पार्टी ने 56.8 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं और पहाड़ी राज्य में अपना दबदबा मजबूत किया है, जहां उसने 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को हराया था. वहीं कांग्रेस को 32.8 प्रतिशत वोट मिले. केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड की नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रकाश जोशी को 3,34,548 मतों से हराया.
हरिद्वार सीट पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के वीरेंद्र रावत को 1,64,056 मतों से हराकर पहली बार लोकसभा में जगह बनाई. वीरेंद्र रावत उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत के बेटे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री भाजपा के अजय टम्टा, आरक्षित अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रदीप टम्टा से 2,25,893 मतों से आगे हैं.
पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और पार्टी उम्मीदवार अनिल बलूनी ने उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी उम्मीदवार गणेश गोदियाल को 163503 वोटों से हराया. टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को 2,72,493 मतों से हराया. यह लगातार चौथी बार है जब पूर्ववर्ती टिहरी राजघराने ने इस सीट से जीत दर्ज की है.
लगातार तीसरी बार भाजपा की 5-0 की जीत कांग्रेस की वापसी की कोशिशों को विफल कर सकती है, जो 2014 के आम चुनावों के बाद से राज्य में एक भी सीट नहीं जीत पाई है, इसके अलावा 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने उसे करारी शिकस्त दी है.
उत्तराखंड में भाजपा की बड़ी जीत के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जश्न में हिस्सा लेने के लिए बलबीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल धामी का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.