भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने शनिवार को ये ऐलान किया कि वह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने पहले ही इसकी मंशा जाहिर कर दी थी, लेकिन यह नहीं बताया था कि वह किस पार्टी के टिकट पर काराकाट से चुनाव में लड़ेंगे. अब सोशल मीडिया पर उन्होंने साफ किया है कि वह यहां निर्दलीय खड़े होने वाले हैं. काराकाट सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. इस तरह पवन सिंह उन्हें सीधे चुनौती देने वाले हैं. इस तरह वह उसी बीजेपी के खिलाफ हो गए हैं, जिसने पहले उन्हें आसनसोल से टिकट दिया था. सिंगर-एक्टर पवन ने यहां से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.
X पर पोस्ट में दी जानकारी
पवन सिंह ने शनिवार को एक्स पर जानकारी दी कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पवन सिंह को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे कि वो किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे? पवन सिंह ने एक्स पर लिखा कि 'सुनुं क्या सिंधु मैं गर्जन तुम्हारा, स्वयं युग-धर्म का हुंकार हूं मैं, कठिन निर्घोष हूं भीषण अशनि का, प्रलय गांडीव का टंकार हूं मैं. राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता मुझे बहुत प्रेरित करती है. इस कविता से प्रेरणा लेते हुए ही मैंने कुछ दिन पहले काराकाट, बिहार से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. जल्द ही अपने काराकाट के परिवार से मिलेंगे.'
बीजेपी ने आसनसोल से दिया था टिकट
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट दिया था. पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने में असमर्थता जता दी थी. अब पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. काराकाट सीट बीजेपी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के हिस्से आई है. इस सीट से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा खुद चुनाव मैदान में हैं.
दोनों गठबंधनों से मैदान में कुशवाहा उम्मीदवार
एनडीए की ओर से आरएलएम प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं. इंडिया ब्लॉक की बात करें तो यहां से सीपीआई (एमएल) ने राजा राम सिंह कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. एनडीए और इंडिया, दोनों ही गठबंधनों से कुशवाहा जाति के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. कुशवाहा समाज के दो उम्मीदवारों की लड़ाई में सवर्ण और गैर कोइरी ओबीसी के साथ ही दलित और महादलित वोटर्स की भूमिका निर्णायक हो गई है. अब राजपूत उम्मीदवार की एंट्री से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.