महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार अपनी राजनीति को लेकर खासे सुर्खियों में बने हुए हैं. अब उन्होंने अपनी दिनचर्या का खुलासा करते हुए बताया कि वह 5 बजे जाग जाते हैं और छह बजे से अपना काम शुरू कर देते हैं. इसी दौरान उन्होंने दावा किया कि पवार साहब (शरद पवार) ने मुझे, प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल को बीजेपी से बात करने कहा. मैं वो लेटर दिखाने के लिए तैयार हूं.
'हमे पीएम के लिए मांग रहे हैं वोट'
अजित पवार ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में अपनी दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि मैं सुबह 6 बजे से काम शुरू करता हूं. ये लड़ाई पवार vs पवार नहीं, बल्कि ये मुकाबला मोदी vs राहुल गांधी का है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार PM बने हम इसके लिए वोट मांग रहे हैं. जिसके वजह से हमे फंड्स मिले. परिवार की लड़ाई मीडिया दिखा रही है. मैं ऐसा नहीं मानता हूं.
मुझे पवार साहब ने कहा...
ये झूठ है की मुझे अमित शाह ने कहा पत्नी को उतारो ताकि हमे विश्वास होगा. मेरे उम्मीदवार मैंने चुने है. ED का डर दिखाकर मुझे तोड़ा गया ये आरोप झूठ है. पवार साहब ने मुझे, प्रफुल पटेल और जयंत पाटिल को बीजेपी से बात करने को कहा. मैं वो लेटर दिखाने के लिए तैयार हूं.
झूठी इंक्वायरी हुई बंद: अजित पवार
ये झूठी इंक्वायरी बंद हुई है. अब भी सब पर इंक्वायरी चल रही है. मोदी के विजन की वजह से हम ने तय किया कि उनके साथ जाना चाहिए. बीजेपी एनसीपी को खत्म करना चाहती है ये आरोप गलत हैं. मुझे नहीं पता 400 पार होगा या नहीं, लेकिन कोशिश चल रही है. वो (PM) काफी रैलियां कर रहे हैं. मैं जरूर सीएम बनना चाहता हूं .. अगर मुझे नंबर मिले, अगर लोगों ने सपोर्ट किया तो मैं जरूर सीएम बनूंगा. हमने जो लाइन ली है. वो लाइन अगर शरद पवार को ठीक लगी तो साथ आने में कोई ऐतराज नहीं है.