पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया साइट पर शेयर की है. तस्वीर में पीएम मोदी नजर आ रहे हैं और बैकग्राउंड में जगन्नाथ मंदिर है, जिसे कथित रूप से ब्लर किया गया है. तस्वीर की टीएमसी और कांग्रेस ने आलोचना की है. टीएमसी सांसद साकेत गोखले ने कहा,'महाप्रभु भगवान जगन्नाथ का मंदिर जानबूझकर ब्लर किया गया है.'
भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का 'भक्त' बताकर जिस तरह पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा सोशल मीडिया पर घिर गए थे, उसी तरह पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी निशाने पर आ गई हैं. उन्होंने पीएम मोदी की जगन्नाथ टेम्पल की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कथित रूप से मंदिर को धुंधला कर दिया गया है. टीएमसी के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने उनके एक्स पोस्ट को शेयर करते हुए आरोप कहा,'मंदिर को जानबूझकर धुंधला किया गया है.'
दरअसल, साइना नेहवाल ने अपने एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह जगन्नाथ मंदिर के सामने खड़े हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में साइना ने लिखा,'पुरी जगन्नाथ टेम्पल.' उनके इस पोस्ट को शेयर करते हुए साकेत गोखले ने लिखा,'कल (20 मई को), बीजेपी के संबित पात्रा ने चौंकाने वाले और अपमानजनक शब्द कहे और कहा कि 'भगवान जगन्नाथ मोदी के भक्त हैं.'
टीएमसी सांसद साकेत गोखले का आरोप
टीएमसी सांसद ने आगे लिखा,'आज (21 मई को) बीजेपी की साइना नेहवाल ने यह तस्वीर डाली है - जिसमें मोदी फोकस में हैं और महाप्रभु भगवान जगन्नाथ का मंदिर जानबूझकर धुंधला किया गया है.'उन्होंने कहा,'मोदी का अहंकार नियंत्रण से बाहर है और बीजेपी में उनके सिपहसालार ऐसा करके उन्हें खुश कर रहे हैं. बेहद चौंकाने वाला और घृणित.'
कांग्रेस प्रवक्ता ने भी की आलोचना की
कांग्रेस की प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी साइना नेहवाल के एक्स पोस्ट को शेयर किया है. उन्होंने भी आलोचना की और कहा, "साइना नेहवाल ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर को ब्लर क्यों कर दिया है?' उन्होंने साथ ही लिखा,'क्या उन्हें ऐसा लगता है कि मोदी भगवान जगन्नाथ से बड़े हो गए हैं?'
संबित पात्रा 3 दिनों के उपवास पर
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को लेकर बीते दिनों अपने एक इंटरव्यू में कहा था,'भगवान जगन्नाथ भी मोदी जी के भक्त हैं.' इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा. ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक तक ने बीजेपी नेता के बयान की निंदा की. आलोचनाओं के बाद संबित पात्रा ने माफी मांगी और तीन दिनों के उपवास का ऐलान किया था.