scorecardresearch
 

Pilibhit Election Result: पीलीभीत में 1.64 लाख वोट से जीते जितिन प्रसाद, वरुण गांधी की जगह बीजेपी ने दिया था टिकट

Pilibhit Lok Sabha Election Result: पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 607158 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के भागवत सरन गंगवार को 442223 मत प्राप्त हुए.

Advertisement
X
पीलीभीत लोकसभा चुनाव
पीलीभीत लोकसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट के नतीजों पर सबकी निगाहें बनी हुई थीं. बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद वरुण गांधी को बिठाकर यूपी के मंत्री जितिन प्रसाद पर दांव लगाया था. वरुण से पहले उनकी मां मेनका गांधी इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. आशंका थी कि कहीं वरुण का टिकट कटने का खामियाजा जितिन प्रसाद को ना उठाना पड़े. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और जितिन ने शानदार जीत दर्ज की. 

Advertisement

पीलीभीत का रिजल्ट

पीलीभीत लोकसभा सीट से बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्हें 607158 वोट मिले. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के भागवत सरन गंगवार को 442223 मत प्राप्त हुए. इस तरह जितिन प्रसाद ने 164935 वोटों से विजय हासिल की. तीसरे नंबर पर बसपा के अनीस अहमद खान रहे, जिन्हें 89697 वोट हासिल हुए. 

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) ने यहां ओबीसी चेहरे भगवंत शरण गंगवार को मैदान में उतारा था. वहीं, बसपा ने अनीस अहमद खान को टिकट दिया. 

पीलीभीत में वरुण गांधी ने हासिल की थी बड़ी जीत

पिछले चुनाव (2019) में बीजेपी के वरुण गांधी सपा-बसपा के संयुक्त उम्मीदवार से करीब 21% मतों से आगे थे. तब वरुण गांधी की सीधी टक्कर सपा के हेमराज वर्मा से थी. सभी एग्जिट पोल में वरुण गांधी का पलड़ा भारी बताया गया था और नतीजे भी वरुण के पक्ष में आए थे. उन्होंने करीब ढाई लाख वोटों से सपा प्रत्याशी को हराया था. 

Advertisement

लोकसभा चुनाव 2024 की बात करें तो बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया. उनकी जगह जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया. पीलीभीत में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement