लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में चुनावी रैली कर जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि यह पहला चुनाव है, जिसमें सभी भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए एक साथ लामबंद हो रहे हैं.
अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान ने हमेशा भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दिया है. प्रदेश के मेरे परिवारजन तीसरी बार भाजपा को सभी सीटों पर विजयी बनाने का संकल्प ले चुके हैं. कोटपुतली में जनता-जनार्दन का ये उत्साह और जोश अविस्मरणीय रहेगा. मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, विपक्ष कहता है कि भ्रष्टाचारी बचाओ. इतना बड़ा जनसैलाब, आपका ये उत्साह, आपका ये जोश, 4 जून के संकेत दे रहा है.
उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग हमेशा देश की मजबूती के लिए खड़े रहे हैं और जयपुर का जलवा तो कुछ दिन पहले जब फ्रांस के राष्ट्रपति यहां आए थे, तब पूरी दुनिया ने देखा. कांग्रेस के बड़े नेता कहते फिर रहे हैं कि अगर बीजेपी जीती तो देश में आग लग जाएगी. मोदी दस साल से उनके द्वारा लगाई गई आग को ही बुझाने के लिए ही बैठा हुआ है. आज जनता के सामने सवाल है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं. और जनता की राय है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहनी चाहिए. आपका सपना ही मोदी का संकल्प है. पिछली सरकारों ने जिन्हें पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में मजबूत और निर्णायक सरकार की जरूरत बढ़ गई है. मैं जनता से पूछता हूं कि भ्रष्टाचारियों पर प्रहार करना चाहिए कि नहीं. मेरे लिए तो आप हीं परिवार हैं मेरा भारत मेरा परिवार है. आपका सपना हीं मोदी का संकल्पल है. छोटे किसानों को भी पूछा नही. राजस्थान के 85 लाख परिवारों को 20 हजार करोड़ भेजा है.