पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में पीएम मोदी ने आज एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए रैली में कोई बाधा उत्पन्न न करने के लिए उन्हें और राज्य सरकार को धन्यवाद दिया. पीएम ने कहा कि सबसे पहले मैं ममता दीदी का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. 2019 में एक रैली को संबोधित करने के लिए मैं इसी मैदान पर आया था, उस समय उन्होंने इस मैदान को आकार में छोटा करने के लिए इसके बीच में एक मंच बनवा दिया था. तब मैंने कहा था कि जनता इसका जवाब देगी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में देश का जो विकास हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है. मुझे अभी भी देश के लिए बहुत कुछ करना है. हमें देश को आगे ले जाना है. उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है, मोदी के लिए मेरा भारत मेरा परिवार है. पूरे बंगाल और देश ने देखा कि कैसे संदेशखाली के गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई थी. संदेशखाली की महिलाओं के साथ जो हुआ, वो टीएमसी के अत्याचारों की पराकाष्ठा थी. बीजेपी ने तय किया है कि संदेशखाली के गुनहगारों को सजा दिलवाकर रहेंगे. उन्हे अब अपनी जिंदगी जेल में ही काटनी पडे़गी.
कूच बिहार में राश मेला मैदान में मेगा रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों को बचाने के प्रयासों के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने कभी भी हाशिए पर रहने वाले समुदायों की परवाह नहीं की. अब जब हम सीएए लाए हैं, तो वे अफवाहें और झूठ फैला रहे हैं. मां भारती में आस्था रखने वालों को नागरिकता प्रदान करना मोदी की गारंटी है. विपक्षी गठबंधन इंडिया पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन झूठ और धोखे की राजनीति करने में व्यस्त है उन्होंने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि भ्रष्टाचारियों को सजा मिले और गरीबों को न्याय मिले. अगले 5 साल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विपक्षी गुट पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि आजादी के बाद छह-सात दशकों तक देश ने सरकार का केवल कांग्रेस मॉडल ही देखा है.
पीएम मोदी ने कहा कि मैं कह रहा हूं भ्रष्टाचार हटाओ, विपक्ष कहता है 'भ्रष्टाचारियों को बचाओ'. बीजेपी सरकार सीएए लाई तो इंडिया ब्लॉक उसके बारे में झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि इंडिया ब्लॉक के साझेदार टीएमसी, लेफ्ट और कांग्रेस झूठ की राजनीति कर रहे हैं. ये बंगाल का मिजाज पूरा देश देख रहा है.
प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा कि दुनिया उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में स्वीकार करती है जो कठोर निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी ने यह सुनिश्चित करने के लिए कड़े फैसले लिए हैं कि देश भ्रष्टाचार और आतंकवाद से मुक्त हो. हमने इस देश के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कड़े फैसले लिए हैं.