लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. पीएम मोदी ने एक बेहद रोचक किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी सुरक्षा के लिए इजरायल-फिलिस्तीन और जॉर्डन ने एक साथ मिलकर काम किया था. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने देश की सियासत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में भी खुलकर चर्चा की.
इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने PM मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की.
इजरायल ने मानी भारत की बात!
पीएम मोदी ने इजरायल-फिलिस्तीन की जंग के बारे में बात की और बताया, 'रमजान का महीना था, मैंने अपने विशेष प्रतिनिधि को इजरायल भेजा. मैंने उनसे कहा कि इजरायल के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सबसे मिलें. उन्हें समझाएं कि रमजान में गाजा पर बमबारी ना करें. उन्होंने (इजरायल) इस बात का पालन करने का भरपूर प्रयास किया. बस आखिर में दो-तीन दिन लड़ाई हो गई. लेकिन, मैंने विशेष प्रतिनिधि भेजा था. यहां (भारत) तो मुझे मुसलमानों को लेकर घेर लिया जाता है, लेकिन मोदी ने रमजान के महीने में गाजा के लिए जो किया. हालांकि, मैं इसका प्रचार नहीं करता. कई लोगों ने प्रयास किया होगा. इसका परिणाम अच्छा मिला. लेकिन भारत ने भी कोशिश की. मेरा आज भी फिलिस्तीन के साथ उतना ही करीबी नाता है.'
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'हमारे यहां फैशन था कि अगर इजरायल जाओ तो फिलिस्तीन भी जाओ और सेक्युलरिज्म करके वापस आ जाओ. मैंने कहा- ऐसा कुछ नहीं करना है. इजरायल जाऊंगा और वापस आऊंगा और मैं गया भी. मुझे ढोंग करने की जरूरत नहीं है. मैंने कहा- अगर मैं फिलिस्तीन जाऊंगा तो मेरी वहां अकेली विजिट होगी. मैं फिलिस्तीन भी गया. जॉर्डन के राष्ट्रपति को बताया गया था कि मैं जॉर्डन से होकर जाने वाला हूं. वो मोहम्मद साहब के सीधे वारिस हैं. उन्होंने कहा- मोदीजी आप ऐसे नहीं जा सकते हैं. आप मेरे मेहमान हैं. आप मेरे ही हेलिकॉप्टर से जाएंगे और मेरे घर खाना खाने के बाद जाएंगे. मैं उनके घर गया. वहां खाना भी खाया.'
रूस से तेल खरीद पर क्या बोले PM
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'जब मैं फिलिस्तीन गया तो हेलिकॉप्टर जॉर्डन का था और मुझे इजरायल की फ्लीट (एयरफोर्स) सुरक्षा दे रही थी. तीनों की दुनिया अलग है, लेकिन मोदी के लिए आसमान में सब साथ थे. ऐसा तब ही होता है, जब आपके इरादे नेक हों. मैं चोरी छुपकर कुछ नहीं करता. मैं अमेरिका को कह कर रूस से पेट्रोल लेता हूं, क्योंकि मेरे देश को सस्ता पेट्रोल चाहिए. मैं छुपाता नहीं हूं. अपने टर्म पर देश को चलाता हूं.'