scorecardresearch
 

PM Modi Interview: 'पूरी दुनिया को भरोसा है हमारी सरकार बनने वाली है, कमल ही हमारा कैंडिडेट...', aajtak से बोले पीएम मोदी

आजतक को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने हर तरह के सवालों के बेबाक जवाब दिए साथ ही यह भी कहा कि मैं और मेरे साथी कमल के लिए काम कर रहे हैं, बल्कि हमारे विरोधी भी कमल के लिए ही काम कर रहे हैं. पीएम मोदी बातचीत के दौरान अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा भी कि 'हमारी सरकार बनने वाली है, ऐसा पूरी दुनिया को भरोसा है.'

Advertisement
X
पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर आजतक से खास बातचीत की
पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर आजतक से खास बातचीत की

लोकसभा चुनाव की गहमागहमी जारी है. इसके मद्देनजर चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं, तीन चरणों की वोटिंग और बाकी है. बयानबाजियों, चुनावी वादों और जीत की दावेदारियों के इस सिलसिले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजतक से सबसे सॉलिड इंटरव्यू दिया. इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने PM मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की.

Advertisement

इस इंटरव्यू में उन्होंने हर तरह के सवालों के बेबाक जवाब दिए साथ ही यह भी कहा कि मैं और मेरे साथी कमल के लिए काम कर रहे हैं, बल्कि हमारे विरोधी भी कमल के लिए ही काम कर रहे हैं. पीएम मोदी बातचीत के दौरान अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दिए. उन्होंने कहा भी कि 'हमारी सरकार बनने वाली है, ऐसा पूरी दुनिया को भरोसा है.'

प्रधानमंत्री से पूछा गया कि जब बीजेपी के टिकट दिए जा रहे थे तो लोग कहते थे कि यह टिकट नहीं, चुन लिए जाने का सर्टिफिकेट है. आपको कभी ऐसा लगा कि इस बार तीसरे टर्म के दौरान कैंडिडेट्स ने भी शायद ऐसा सोच लिया कि आपके नाम पर ही जीत के आना है. उनको कोई ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है? 

Advertisement

इस सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तो यह कि मैं चुनाव जीतने वाला हूं और हमारी सरकार बनने वाली है, इस अनुमान पर पहुंचने में आप लेट हैं और काफी लेट हैं. मुझे सितंबर की मीटिंग के लिए राष्ट्रपति पुतिन का फोन आया था. मुझे जी7 में पार्टिसिपेशन के लिए फोन आया. दुनिया को तो पूरा भरोसा है कि यह सरकार बनने वाली है. आप काफी लेट हैं, लेकिन फिर भी देर आए दुरुस्त आए. अच्छा ही है.

देखें पूरा इंटरव्यू

जहां तक चुनाव का सवाल है, 'मैंने एक साल पहले पार्टी की बड़ी मीटिंग करके कहा था कि कैंडिडेट का इंतजार मत करो. कमल ही आपका कैंडिडेट है और कोई कैंडिडेट है ही नहीं. एक साल से पहले से मैं सिर्फ कमल के लिए ही काम करना तय कर चुका था. मेरी पार्टी को मैंने उस प्रकार से प्रेरित कर दिया था. हम सभी लोग कमल के लिए ही काम कर रहे हैं. मैं भी कमल के लिए काम कर रहा हूं मेरे साथी भी कमल के लिए और हमारे विरोधी भी कमल के लिए काम कर रहे हैं,  क्योंकि वह जितना कीचड़ उछालते हैं कमल ज्यादा खिलता है.

तो क्या आपको ऐसा लगता है कि यह आपका सबसे कंफर्टेबल चुनाव है? इस सवाल पर पीएम ने कहा कि हमें कभी कंफर्ट जोन नहीं बनाना चाहिए. अगर यह कंफर्टेबल है तो मैं खुद चुनौती खड़ी करूंगा. देखिए, स्ट्रेट हाइवे पर एक्सीडेंट ज्यादा होते हैं और जहां मोड़ है वहां कम होते हैं तो मैं लोगों को जागृत रखना चाहता हूं, दौड़ाए रखना चाहता हूं. कंफर्ट जोन वाली दुनिया मुझे मंजूर नहीं. 

Advertisement

इस सवाल पर कि अगर सब इतना आसान है तो इतनी मेहनत आप क्यों कर रहे हैं? पीएम मोदी ने कहा कि मैं इसको अवसर मानता हूं. ये मेरे लिए अवसर है. जनता जनार्दन के दर्शन करना, उनकी भावनाओं को समझना, यही तो मेरी प्राणशक्ति है, मेरी ऊर्जा है. दूसरा, लोकतंत्र में हमें चुनाव की जीत-हार को सीमित अर्थ में नहीं लेना चाहिए. यह एक प्रकार से बहुत बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी होती है. आपके पास अपने विचारों को लोगों तक ले जाने का अवसर होता है. आप जब डायरेक्ट विचार ले जाते हैं तब न डायलूजन आता है न डायवर्जन आता है. एक परफेक्ट मैसेजिंग आप कर सकते हैं. अब जैसे काशी गया तो मेरा काशी का मिजाज अलग था, लेकिन मैं कोडरमा गया वहां का जो दृश्य देखा तो मैंने अपने भाषण का विषय बदल दिया. पहले मैं जाता था, रास्ते में कुछ अलग सोचता था. क्योंकि मुझे लगा कि यह जो लोग हैं मुझे इनके साथ बात करनी है. मैं मानता हूं कि सभी राजनीतिक दलों का कर्तव्य है कि वे चुनाव का भरपूर उपयोग करें और लोगों को अपनी वर्किंग स्टाइल, अपने प्रोग्रम और अपनी आइडियोलॉजी से शिक्षित करें. मैं तो चाहूंगा कि अब भी 14 दिन बचे हैं, इनमें वह (विपक्षी दल) यही करें, लेकिन नहीं कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement