scorecardresearch
 

CAA के तहत नागरिकता पाने वाले लोगों से PM मोदी ने की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन दिल्ली के तहत शनिवार को धुआंधार चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने उन लोगों से भी मुलाकात की, जिन्हें CAA के तहत हाल ही में भारत की नागरिकता दी गई है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने सीएए के तहत नागरिकता हासिल करने वालों से की बात.
पीएम मोदी ने सीएए के तहत नागरिकता हासिल करने वालों से की बात.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के लिए जमकर प्रचार-प्रसार किया. इस दौरान उन्होंने उन लोगों से भी स्टेज पर मुलाकात की, जिन्हें हाल ही में CAA के तहत भारतीय नागरिकता मिली है. नागरिकता हासिल करने वालों का पक्ष लेते हुए पीएम मोदी ने कहा,'जब सीएए लाया गया तो विपक्ष ने खूब हंगामा किया, लेकिन आज वे बेनकाब हो गए हैं. आज प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता मिल रही है. वे गरीब प्रताड़ित अल्पसंख्यक हैं. मुझे उनमें से कुछ से मिलने का अवसर मिला.

Advertisement

140 करोड़ देश वासी मेरे वारिस

पीएम मोदी ने आगे कहा,'INDI गठबंधन दिल्ली को बर्बाद करना चाहता है, वे दिल्ली के लोगों को लूटने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. मेरा तो कोई वारिस नहीं है. आप ही मेरे वारिस हो. 140 करोड़ देश वासी ही मेरे वारिस हैं. मेरा पल-पल आपके लिये है. पल -पल देश के लिये है.' 

पूरी तरह से बेनकाब हुई कांग्रेस

INDIA ब्लॉक पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'कांग्रेस अब पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है. पहले उन्होंने भ्रष्टाचार से लड़ने का वादा किया और अब उन्हें मामलों में सलाखों के पीछे है. कांग्रेस के नेता असमंजस में हैं कि आखिर क्या करें.' 

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. साध ही अपने कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाईं. पीएम मोदी ने कहा कि यही समय है, सही समय है जब भारत तेज विकास के लिए लंबी छलांग लगा रहा है. उन्होंने कहा कि ये चुनाव भारत को टॉप तीन इकॉनोमी में लाने के लिए है. उन्होंने कहा कि उस सोच को भी हराने का चुनाव है जिसने वर्षों तक भाई-भतीजावाद और परिवारवाद के चलते भारत के युवाओं का भविष्य बर्वाद कर दिया है.

Advertisement

50 साल पहले छोड़ दिया घर

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए है. ये मजबूत भारत बनाने का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मैंने 50 साल पहले घर छोड़ा था, तब मुझे पता नहीं था कि एक दिन 140 करोड़ भारतीय ही मेरा परिवार बन जाएंगे. मुझे नहीं पता था कि मैं लालकिले से झंडा फहराऊंगा. मैं अपने लिए कभी जिया हूं न अपने लिए जन्मा हूं. मैं आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खप रहा हूं. घर का हर मुखिया अपने वारिस के लिए सोचता है, मेरा वारिस 140 करोड़ देशवासी हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement