scorecardresearch
 
Advertisement

PM Narendra Modi Nomination Live Updates: PM मोदी, श्याम रंगीला समेत 27 प्रत्याशियों ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन

aajtak.in | वाराणसी | 14 मई 2024, 9:23 PM IST

पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से नामांकन किया. प्रधानमंत्री तीसरी बार काशी से मैदान में उतरे हैं. नामांकन से एक दिन पहले पीएम मोदी वाराणसी में भव्य रोड शो भी कर चुके हैं. इस सीट पर 1 जून को मतदान किया जाएगा.

modi modi

लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए.

जिस समय पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में नामांकन कर रहे थे, तब गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू सहित कई दिग्गज कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे.

9:19 PM (9 महीने पहले)

पीएम मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला ने दाखिल किया नामांकन

Posted by :- Nuruddin

वाराणसी सीट से कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी के नरेंद्र मोदी और सुरेंद्र नारायण सिंह, मिमिक्र आर्टिस्ट श्याम सुंदर (श्याम रंगीला के नाम से मशहूर) सहित 27 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. श्याम रंगीला निर्दलीय चुनावी मैदान में होंगे, जो पिछले कुछ दिनों से दावा कर रहे थे कि उनका नामांकन नहीं लिया जा रहा है. (इनपुट - रौशन जायसवाल)

8:10 PM (9 महीने पहले)

'जब भी रायबरेली हमें पुकारेगी...' - राहुल गांधी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है. मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई. प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है. अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे."

8:06 PM (9 महीने पहले)

जौनपुर में धनंजय सिंह ने किया बीजेपी को समर्थन का ऐलान

Posted by :- Nuruddin

जौनपुर से पत्नी का टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह ने यहां बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया. (कुमार अभिषेक)

7:17 PM (9 महीने पहले)

70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं- प्रियंका गांधी

Posted by :- Nuruddin

अमेठी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "...बड़े-बड़े वादे करना बीजेपी का इतिहास है लेकिन किया कुछ नहीं. पीएम मोदी ने रोजगार देने, किसानों की मजदूरी बढ़ाने और सारा काला धन वापस लाने के बड़े-बड़े वादे किए... 10 साल बाद बेरोजगारी बढ़ रही है. मोदी सरकार के इस देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं..."

Advertisement
5:51 PM (9 महीने पहले)

झारखंड के कोडरमा में मोदी की रैली की अहम बातें

Posted by :- Nuruddin
  • कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने देश के नक्सलवाद की आग में झौंक दिया.
  • ये बीजेपी की सरकार है जिन्होनें देश में नक्सलवाद पर लगाम लगाया.
  • कल श्रीनगर में जो मतदान हुआ है, इससे ये तय हुआ होता है कि मोदी के परिणाम सही हैं.
  • पीएम मोदी ने कहा-इसी कोडरमा में में INDI गठबंधवन के नेता ने मोदी को गोली मारने के बात कही थी.
  • गोली मारने वालों यहां की जनता, माता-बहन ही मेरा सुरक्षा कवच है.
4:40 PM (9 महीने पहले)

मोदी जी ने हासिल किया बहुमत, आगे की लड़ाई 400 पार के लिए- अमित शाह

Posted by :- Nuruddin

केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात के अहमदाबाद से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक रैली में कहा कि पार्टी ने अब तक 380 सीटों पर हुए चुनाव में 270 सीटें जीत ली है. उन्होंने कहा कि 270 सीटें जीतकर मोदी जी पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है. उन्होंने ने कहा कि आगे की लड़ाई 400 पार को लेकर है. उन्होंने बंगाल में 30 से ज्यादा सीटें जिताने की जनता से अपील की.

4:04 PM (9 महीने पहले)

बीजेपी को एक भी वोट मत देना - पिहोवा में बोले सीएम केजरीवाल

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से इमोश्नल अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें (बीजेपी) को एक भी वोट मत देना. कुरूक्षेत्र के पिहोवा से सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा है." उन्होंने आरोप लगाया, "वो चाहते थे कि मैं चुनाव में प्रचार ना कर सकूं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पिहोवा में केजरीवाल की रिश्तेदारी से डर था.

3:37 PM (9 महीने पहले)

'हम अमेठी-रायबरेली के ही रहेंगे' - प्रियंका गांधी

Posted by :- Nuruddin

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को निशाने पर लिया और कहा कि उनका अमेठी आने का उनका एक ही मकसद राजनीतिक रिश्ते का था. 

कांग्रेस नेता ने कहा, "हम सांसद रहें या ना रहें इससे कोई ताल्लुक नहीं है. हम अमेठी-रायबरेली के रहेंगे. बहुत लगाव है हमारा." प्रियंका गांधी ने कहा, "मैं तो ज्योतिषी नहीं हूं, अगर मोदी हैं तो बताएं कि यूपी में हमारा खाता खुलेगा या नहीं."

2:17 PM (9 महीने पहले)

Lok Sabha Chunav: आज दिल्ली में सभाएं करेंगे मोहन यादव और शिवराज

Posted by :- akshay shrivastava

मध्य प्रदेश में लोकसभा के सभी चरण पूरे होने पर आज से नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में चुनावी सभाएं करेंगे. मोहन यादव (मुख्यमंत्री) शाम 6 बजे पश्चिम दिल्ली लोकसभा के मेन मटियाला रोड पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे तो वहीं शिवराज सिंह चौहान (पूर्व मुख्यमंत्री)- मनोज तिवारी के समर्थन में शाम 5 बजे महिला सम्मेलन और शाम 7 बजे दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे. ⁠रात 9 बजे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के पक्ष में भी सभा को संबोधित करेंगे.

Advertisement
12:14 PM (9 महीने पहले)

PM मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन पत्र दाखिल

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी जब नामांकन करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद थे.

 

11:53 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Live: नामांकन करने पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए पहुंच चुके हैं. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज मौजूद हैं.

 

11:39 AM (9 महीने पहले)

PM Modi News Live: काल भैरव के दर्शन कर नामांकन के लिए निकले पीएम मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काल भैरव के दर्शन कर लिए हैं. इसके बाद वह नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी ही देर में वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

 

10:59 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Nomination: अब तक वाराणसी पहुंचे ये नेता

Posted by :- akshay shrivastava

अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, अमित शाह, जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, हरदीप पुरी, पवन कल्याण.
 

10:47 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Nomination: पीएम के नामांकन से पहले पहुंचने लगे दिग्गज

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले दिग्गजों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान वाराणसी पहुंच गए हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू आज सुबह ही काशी पहुंच गए थे.

 

Advertisement
10:01 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Nomination: नीतीश की तबीयत बिगड़ी, नामांकन में नहीं हो सकेंगे शामिल

Posted by :- akshay shrivastava

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.

(इनपुट:रोहित कुमार सिंह)

9:49 AM (9 महीने पहले)

PM Modi News Live: पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर की पूजा

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से नामांकन दाखिल करना है.

 

9:31 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Varanasi Nomination: एनडीए नेताओं के पहुंचने का क्रम जारी

Posted by :- akshay shrivastava

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले एनडीए के नेताओं के जुटने का क्रम शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू वाराणसी के एक होटल में पहुंच चुके हैं.

 

9:03 AM (9 महीने पहले)

ये हैं प्रधानमंत्री मोदी के 4 प्रस्तावक

Posted by :- akshay shrivastava

1. पंडित गणेश्वर शास्त्री 
इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं. 

2. बैजनाथ पटेल 
ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.

3. लालचंद कुशवाहा 
ये भी OBC बिरादरी से हैं. 

4. संजय सोनकर 
ये दलित समाज से हैं.

अमेरिका

(इनपुट: कुमार अभिषेक)

8:37 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Nomination: पीएम के नामांकन से पहले कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा

Posted by :- akshay shrivastava

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले वाराणसी में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आज के दिन ही पीएम मोदी वाराणसी से नामांकन करने वाले हैं. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी स्नान करने के लिए काशी के दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना होंगे.

 

Advertisement
7:38 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Varanasi Nomination: रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक

Posted by :- akshay shrivastava

नामांकन प्रक्रिया के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को गंगा सप्तमी का मौका है. इस अवसर पर पीएम मोदी गंगा नदी में डुबकी भी लगाएंगे. मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. बीजेपी के एनडीए सहयोगी लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी शामिल होने की उम्मीद है.

अमेरिका

 

7:26 AM (9 महीने पहले)

PM Modi News Live: नामांकन के दौरान ये नेता रहेंगे शामिल

Posted by :- akshay shrivastava

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साई, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू भी वाराणसी में रहेंगे.

7:23 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Varanasi Nomination: वाराणसी में आखिरी चरण में मतदान

Posted by :- akshay shrivastava

दरअसल, वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी आज (14 मई) नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं.

7:20 AM (9 महीने पहले)

PM Modi Nomination: ऐसा रहेगा PM मोदी का शेड्यूल

Posted by :- akshay shrivastava

1. सुबह करीब 8:45 बजे वाराणसी के BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे.

2. सुबह 9:05 बजे पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच जाएंगे.

3. सुबह 9:10 से 9:15 तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे.

4. सुबह 9:15 से 10 बजे तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर 3 इंटरव्यू देंगे.

5. सुबह 10 बजे नमो घाट पर पहुंचे क्रूज से पीएम मोदी प्रस्थान करेंगे और काल भैरव मंदिर के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे.

6. सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी 10:30 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे.

7. सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.

8. पीएम मोदी 11:45 से 12 बजे के बीच में अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.

9. पीएम मोदी वाराणसी कलेक्ट्रेट से निकलकर 12:15 बजे सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे.

10. दोपहर 12:15 बजे से 1 बजे दोपहर के बीच पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे.

11. दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलकर पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 1:30 बजे सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.

12. लगभग दोपहर पौने दो बजे पीएम मोदी वाराणसी से झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे.

(इनपुट: रोशन जायसवाल)

Advertisement
Advertisement