लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से आज का दिन बेहद खास रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन कर दिया है. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए.
जिस समय पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में नामांकन कर रहे थे, तब गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू सहित कई दिग्गज कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे.
वाराणसी सीट से कुल 27 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी के नरेंद्र मोदी और सुरेंद्र नारायण सिंह, मिमिक्र आर्टिस्ट श्याम सुंदर (श्याम रंगीला के नाम से मशहूर) सहित 27 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. श्याम रंगीला निर्दलीय चुनावी मैदान में होंगे, जो पिछले कुछ दिनों से दावा कर रहे थे कि उनका नामांकन नहीं लिया जा रहा है. (इनपुट - रौशन जायसवाल)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा, "रायबरेली और अमेठी हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है. मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई. प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है. अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे."
जौनपुर से पत्नी का टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह ने यहां बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मीटिंग के बाद इसका ऐलान किया. (कुमार अभिषेक)
अमेठी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा, "...बड़े-बड़े वादे करना बीजेपी का इतिहास है लेकिन किया कुछ नहीं. पीएम मोदी ने रोजगार देने, किसानों की मजदूरी बढ़ाने और सारा काला धन वापस लाने के बड़े-बड़े वादे किए... 10 साल बाद बेरोजगारी बढ़ रही है. मोदी सरकार के इस देश में 70 करोड़ युवा बेरोजगार हैं..."
केंद्रीय गृह मंत्री और गुजरात के अहमदाबाद से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के बनगांव में एक रैली में कहा कि पार्टी ने अब तक 380 सीटों पर हुए चुनाव में 270 सीटें जीत ली है. उन्होंने कहा कि 270 सीटें जीतकर मोदी जी पूर्ण बहुमत हासिल कर ली है. उन्होंने ने कहा कि आगे की लड़ाई 400 पार को लेकर है. उन्होंने बंगाल में 30 से ज्यादा सीटें जिताने की जनता से अपील की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से इमोश्नल अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें (बीजेपी) को एक भी वोट मत देना. कुरूक्षेत्र के पिहोवा से सुशील गुप्ता आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं, जो इंडिया गठबंधन का हिस्सा है." उन्होंने आरोप लगाया, "वो चाहते थे कि मैं चुनाव में प्रचार ना कर सकूं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पिहोवा में केजरीवाल की रिश्तेदारी से डर था.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए बधाई दी है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को निशाने पर लिया और कहा कि उनका अमेठी आने का उनका एक ही मकसद राजनीतिक रिश्ते का था.
कांग्रेस नेता ने कहा, "हम सांसद रहें या ना रहें इससे कोई ताल्लुक नहीं है. हम अमेठी-रायबरेली के रहेंगे. बहुत लगाव है हमारा." प्रियंका गांधी ने कहा, "मैं तो ज्योतिषी नहीं हूं, अगर मोदी हैं तो बताएं कि यूपी में हमारा खाता खुलेगा या नहीं."
मध्य प्रदेश में लोकसभा के सभी चरण पूरे होने पर आज से नेताओं का दिल्ली दौरा शुरू हो गया है. सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली में चुनावी सभाएं करेंगे. मोहन यादव (मुख्यमंत्री) शाम 6 बजे पश्चिम दिल्ली लोकसभा के मेन मटियाला रोड पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे तो वहीं शिवराज सिंह चौहान (पूर्व मुख्यमंत्री)- मनोज तिवारी के समर्थन में शाम 5 बजे महिला सम्मेलन और शाम 7 बजे दलित सम्मेलन को संबोधित करेंगे. रात 9 बजे नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज के पक्ष में भी सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. पीएम मोदी जब नामांकन करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन के लिए पहुंच चुके हैं. इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज मौजूद हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काल भैरव के दर्शन कर लिए हैं. इसके बाद वह नामांकन करने कलेक्टर ऑफिस के लिए निकल चुके हैं. थोड़ी ही देर में वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.
अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, अमित शाह, जयंत चौधरी, ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, प्रफुल्ल पटेल, चंद्रबाबू नायडू, एकनाथ शिंदे, हरदीप पुरी, पवन कल्याण.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले दिग्गजों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान वाराणसी पहुंच गए हैं. बता दें कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू आज सुबह ही काशी पहुंच गए थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, जिसके कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है.
(इनपुट:रोहित कुमार सिंह)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की. इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से नामांकन दाखिल करना है.
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम मोदी के नामांकन से पहले एनडीए के नेताओं के जुटने का क्रम शुरू हो गया है. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू वाराणसी के एक होटल में पहुंच चुके हैं.
1. पंडित गणेश्वर शास्त्री
इन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था. ये ब्राह्मण समाज से हैं.
2. बैजनाथ पटेल
ये OBC समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.
3. लालचंद कुशवाहा
ये भी OBC बिरादरी से हैं.
4. संजय सोनकर
ये दलित समाज से हैं.
(इनपुट: कुमार अभिषेक)
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले वाराणसी में कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. आज के दिन ही पीएम मोदी वाराणसी से नामांकन करने वाले हैं. थोड़ी ही देर में पीएम मोदी स्नान करने के लिए काशी के दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना होंगे.
नामांकन प्रक्रिया के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को गंगा सप्तमी का मौका है. इस अवसर पर पीएम मोदी गंगा नदी में डुबकी भी लगाएंगे. मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. बीजेपी के एनडीए सहयोगी लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी शामिल होने की उम्मीद है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साई, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा, असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी प्रधानमंत्री के नामांकन के दौरान मौजूद रह सकते हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू भी वाराणसी में रहेंगे.
दरअसल, वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी आज (14 मई) नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं.
1. सुबह करीब 8:45 बजे वाराणसी के BLW गेस्ट हाउस से निकलेंगे.
2. सुबह 9:05 बजे पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पहुंच जाएंगे.
3. सुबह 9:10 से 9:15 तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन करेंगे.
4. सुबह 9:15 से 10 बजे तक पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट से क्रूज पर सवार होकर 3 इंटरव्यू देंगे.
5. सुबह 10 बजे नमो घाट पर पहुंचे क्रूज से पीएम मोदी प्रस्थान करेंगे और काल भैरव मंदिर के लिए सड़क मार्ग से जाएंगे.
6. सुबह 10:15 बजे काल भैरव मंदिर पहुंचकर पीएम मोदी 10:30 बजे तक पूजा-अर्चना करेंगे.
7. सुबह 10:30 बजे पीएम मोदी काल भैरव मंदिर से निकलकर 11:45 बजे वाराणसी कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.
8. पीएम मोदी 11:45 से 12 बजे के बीच में अपना नॉमिनेशन फाइल करेंगे.
9. पीएम मोदी वाराणसी कलेक्ट्रेट से निकलकर 12:15 बजे सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे.
10. दोपहर 12:15 बजे से 1 बजे दोपहर के बीच पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक करेंगे.
11. दोपहर 1 बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकलकर पीएम मोदी वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लगभग 1:30 बजे सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.
12. लगभग दोपहर पौने दो बजे पीएम मोदी वाराणसी से झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे.
(इनपुट: रोशन जायसवाल)