scorecardresearch
 

PM Modi Interview: 'राफेल मुद्दा बोफोर्स के पाप धोने को उठाया गया, ‘अडानी-अंबानी’ जैसे सवाल कांग्रेस की साइकोलॉजिकल प्रॉब्लम', बोले PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने aajtak से खास बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बोफोर्स से लेकर राफेल मुद्दे का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस देश में वेल्थ क्रियेटर्स की इज्जत होनी चाहिए. मेरे देश में जो सक्षम लोग हैं, जो सामर्थ्यवान लोग हैं उनकी प्रतिष्ठा बढ़नी चाहिए. मेरे देश की मल्टी नेशनल कंपनियां क्यों नहीं होनी चाहिए, दुनिया में मेरे देश की कंपनियों की दुकानें क्यों नहीं होनी चाहिए?

Advertisement
X
पीएम मोदी ने आजतक से की खास बातचीत
पीएम मोदी ने आजतक से की खास बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने aajtak से खास बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने बोफोर्स से लेकर राफेल मुद्दे का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि इस देश में वेल्थ क्रियेटर्स की इज्जत होनी चाहिए. मेरे देश में जो सक्षम लोग हैं, जो सामर्थ्यवान लोग हैं उनकी प्रतिष्ठा बढ़नी चाहिए. मेरे देश की मल्टी नेशनल कंपनियां क्यों नहीं होनी चाहिए, दुनिया में मेरे देश की कंपनियों की दुकानें क्यों नहीं होनी चाहिए?

Advertisement

इंडिया टुडे ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल, मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप, मैनेजिंग एडिटर श्वेता सिंह और कंसल्टिंग एडिटर सुधीर चौधरी ने PM मोदी से देश के तमाम मुद्दों पर बात की. प्रधानमंत्री मोदी से पूछा गया कि राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं कि आपकी बड़े-बड़े उद्योगपतियों से दोस्ती है. पांच साल से यह स्टीकर आपकी छवि के ऊपर चिपकाने की कोशिश हो रही है कि आपकी अडानी और अंबानी से दोस्ती है.

'नाना को गाली पड़ी तो मोदी को भी पड़नी चाहिए'

पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा, 'इस परिवार की समस्या यह है कि यह बोझ तले दबा हुआ परिवार है. नेहरू जी को गालियां पड़ती थीं, बिड़ला-टाटा की सरकार, बिड़ला-टाटा की सरकार. नेहरू जी लगातार संसद में ये सुनते आए थे. अब इस परिवार की प्रॉब्लम यह है कि जो गाली मेरे नाना को पड़ी वह मोदी को पड़नी चाहिए. प्रॉब्लम राफेल नहीं था. उनको लगता था राफेल करूंगा तो बोफर्स का पाप धुल जाएगा तो इसलिए वह लाए. साइकोलोजिकल प्रॉब्लम है इस परिवार की.

Advertisement

देखें पूरा इंटरव्यू

पीएम मोदी ने गांधी परिवार पर और निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में इतना जोर, इतनी मेहनत कांग्रेस ने पहले कभी नहीं की, वो क्यों कर रहे हैं. इसलिए क्योंकि उनको लगता है कि मोदी तीसरी बार हो गया तो मेरे पिता जी की कोई इज्जत नहीं रहेगी. मेरी दादी की इज्जत नहीं रहेगी. ये तो नेहरू के बराबर हो जाएगा इसलिए गालियां...ये सब कहीं से उधार ली हुई गालियां हैं.'

'जो लोग सक्षम हैं उनकी इज्जत होनी चाहिए'

पीएम मोदी ने कहा, 'मैं लाल किले से बोलता हूं. मैं शर्माता नहीं हूं. इस देश में वेल्थ क्रियेटर्स की इज्जत होनी चाहिए. मेरे देश में जो सक्षम लोग हैं, जो सामर्थ्यवान लोग हैं उनकी प्रतिष्ठा बढ़नी चाहिए. मैं 15 आगस्त की जो गेस्ट लिस्ट होती है उसमें खिलाड़ी, अचीवर्स को बिठाता हूं. अगर देश अचीवर्स की पूजा नहीं करेगा, देश उनके महात्म को स्वीकार ही नहीं करेगा तो मेरे देश में पीएचडी करने वाले लोग कहां से निकलेंगे, साइंटिस्ट कहां से निकलेंगे? जीवन के हर क्षेत्र में अचीवर्स की इज्जत होनी चाहिए. अगर कल आजतक ग्लोबल चैनल बनता है, मैं सबसे पहले ताली बजाऊंगा. मुझे तो दुख है कि आजादी के 75 साल हो गए और सीएनएन, बीबीसी जैसा कुछ नहीं बना. अलजजीरा रातोरात आया और ग्लोबल चैनल बन गया.'

Advertisement

'मैं वेल्थ क्रिएटर्स की इज्जत करूंगा'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'अब कोई कहेगा कि तुम तो धनपति की मदद कर रहे हो. मैं नहीं कर रहा हूं. मेरे देश का गर्व है, मेरे देश की मल्टी नेशनल कंपनियां क्यों नहीं होनी चाहिए, दुनिया में मेरे देश की कंपनियों की दुकानें क्यों नहीं होनी चाहिए? हां, बेईमानी की हो तो फांसी पर लटका दो, गलत तरीके से हो तो फांसी पर लटका दो लेकिन मैं मेरे देश में वेल्थ क्रिएटर्स की इज्जत करूंगा. मेरे देश के उज्जवल भविष्य के लिए जितना मैं पूज्य भाव से मेरे श्रमिक के पसीने की चिंता करता हूं उतने ही भाव से मैं पूंजीपति के पैसों का भी महत्व समझता हूं. मेरे लिए पूंजीपति का पैसा हो, मैनेजमेंट करने वालों का दिमाग हो, परिश्रम करने वालों का पसीना हो मैं तीनों को एक परिवार के रूप में देखता हूं. तब जाकर के विकास होता है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement