लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पहले चरण की वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार किए जा रहे हैं. इसी सिलसिले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के बालाघाट में रैली की. पीएम ने इस दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. बालाघाट में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि 4-5 महीने पहले विधानसभा चुनाव में यहां आप लोगों ने मिलकर कांग्रेस को पूरी तरह साफ कर दिया है. अब लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लोग भाजपा से नहीं लड़ रहे हैं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं. इसलिए MP के कोने-कोने से आवाज आ रही है- फिर एक बार मोदी सरकार.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कभी कांग्रेस सरकार अपनी शिकायतें लेकर दूसरे देशों के पास जाती रहती थी. लेकिन आज वक्त बदल चुका है, दुनिया के बड़े-बड़े देश जो आपस में युद्ध कर रहे हैं, वे भी भारत से अपने मुद्दों पर बात करने के लिए आते हैं. अपने देश का ये रुतबा देखकर हर हिंदुस्तानी का हौसला बुलंद हो जाता है.
'कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली'
PM ने कहा कि आजादी के बाद दशकों तक कांग्रेस बहुत ही पुरानी सोच पर चली. एक छोटे से परिवार का कुनबा हावी हो गया और उसी की सोच देश को पिछड़ेपन की ओर धकेलती गई. PM ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चल रही बीजेपी सरकार, देश के हर शहर को, देश के हर गांव को प्राथमिकता दे रही है.
'भाजपा ने दलित-पिछड़ा-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया'
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ रुपए खर्च कर रही है. भाजपा सरकार वंचितों को वरीयता देते हुए काम कर रही है. भाजपा ने समाज के उस दलित-पिछड़ा-आदिवासी वर्ग को सम्मान दिया है, जिसे पिछली सरकारों ने पहचान से भी वंचित रखा था. जब देश में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के लिए आगे बढ़ी, तो कांग्रेस ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी. कांग्रेस ने कभी आदिवासी विरासत का सम्मान तक नहीं किया.
'कांग्रेस आजादी का श्रेय अपने शाही परिवार को देना चाहती है'
PM ने कहा कि कांग्रेस ने तो गोविंद गुरु जैसे क्रांतिकारी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा तक नहीं दिया था. कांग्रेस आजादी का श्रेय किसी आदिवासी को नहीं, अपने शाही परिवार को देना चाहती है. ये हमारी सरकार है, जिसने गोविंद गुरु को स्वतन्त्रता सेनानी का दर्जा दिया. हमारी सरकार ने टंट्या मामा को सम्मान दिया.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी ही सरकार ने पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत की. कांग्रेस ने अब आज कल एक इंडी अलायंस बनाकर देश के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. ये लोग आपस में एक-दूसरे से झगड़ते हैं, लेकिन कहते हैं कि मोदी को रोकने के लिए साथ आए हैं. लेकिन असल में इन्हें मोदी को नहीं रोकना है. इंडी गठबंधन वालों को देश का विकास रोकना है.