scorecardresearch
 

गंगा स्नान, काल भैरव के दर्शन फिर नामांकन... काशी में ऐसा रहेगा पीएम मोदी का शेड्यूल

नामांकन प्रक्रिया के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को गंगा सप्तमी का मौका है. मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी में करेंगे नामांकन
पीएम मोदी 14 मई को वाराणसी में करेंगे नामांकन

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने वाले हैं. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. प्लान के मुताबिक सामने आया है कि, नामांकन से पहले पीएम मोदी सुबह दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी और 11:40 बजे नामांकन करेंगे. जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे.

Advertisement

ये है 14 मई का प्लान
लखनऊ में जारी भाजपा के एक बयान में कहा गया है कि मोदी सुबह करीब नौ बजे गंगा के तट पर दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना भी करेंगे. अपने यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले शहर के नमो घाट तक क्रूज यात्रा भी करेंगे. 

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बैठक
नामांकन प्रक्रिया के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. मंगलवार को गंगा सप्तमी का मौका है. इस अवसर पर पीएम मोदी गंगा नदी में डुबकी भी लगाएंगे. मोदी के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. बीजेपी के एनडीए सहयोगी लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के भी शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement

नामांकन के दौरान ये नेता रहेंगे शामिल
सीएम आदित्यनाथ के अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई, महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे, राजस्थान के भजन लाल शर्मा, असम के हिमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी , गोवा के प्रमोद सावंत, सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग और त्रिपुरा के माणिक साहा के भी प्रधानमंत्री के नामांकन दाखिल में शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्र बाबू नायडू भी वाराणसी में रहेंगे.

इस दौरान क्या रहेगा पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल, देखें यहां-

मंगलवार 14 मई की सुबह दशाश्वमेध घाट पर जाएंगे 
फिर वह क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे.
नमो घाट से पीएम मोदी काल भैरव मंदिर पहुंचेंगे. 
सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में
दर्शन करेंगे और यहां पूजा-पाठ करेंगे.
11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र वहां से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर जाएंगे जहाँ एनडीए की बैठक करेंगे.
दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे
दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे

वाराणसी में 1 जून को होगा मतदान

वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. 13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करने वाले हैं, तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement