लोकसभा चुनाव के चलते देश का सियासी मिजाज गरम है. दो चरणों का मतदान हो चुका है और 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना एक मीम वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर री-पोस्ट किया है. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने अपने एडिटेड मीम वीडियो के साथ पोस्ट में जो लिखा, उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है.
दरअसल, कृष्णा नाम के एक यूजर ने प्रधानमंत्री मोदी का एक मीम वीडियो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'Posting this video cuz I know that 'THE DICTATOR' is not going to get me arrested for this.' यानी यह वीडियो इसलिए पोस्ट कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि 'तानाशाह' मुझे इसके लिए गिरफ्तार नहीं कराएगा.
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए लिखा, "आप सभी की तरह मुझे भी खुद को डांस करते हुए देखकर मजा आया. चुनावी मौसम में ऐसी रचनात्मकता सचमुच आनंददायक है."
इस वीडियो को पीएम मोदी ने शेयर कर एक तरह से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निशाने पर ले लिया है. कारण, सबसे पहले ममता बनर्जी का ही ऐसा एक वीडियो किसी यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिस पर कोलकाता पुलिस ने मामला दर्ज कर एक्शन की बात कही है. अब पीएम मोदी ने अपने डांस मीम वीडियो पर गजब की प्रतिक्रिया देकर यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है.
पीएम के इस अंदाज पर एक यूजर ने लिखा, 'कूलेस्ट पीएम एवर'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'उन लोगों के मुंह पर करारा तमाचा जो आपको तानाशाह कहते हैं.'
कंगना रनौत ने सीएम ममता को दी नसीहत
बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत ने पीएम मोदी के इस अंदाज को लेकर सीएम ममता बनर्जी को नसीहत दे डाली. उन्होंने एक्स पर लिखा, "ममता दीदी इसे मस्ती करना कहते हैं, हमेशा गुस्से में रहती हो, बच्चों ने आपका डांसिंग मीम क्या बना दिया, आप तो उनको जेल में डालने लगीं. आप कितनी अनकूल हो!! माफ करें, लेकिन आप बहुत सख्त, कठोर और अनकूल हैं.
ममता बनर्जी को लेकर पोस्ट पर कोलकाता पुलिस सख्त
बता दें कि कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम डिविजन ने सोमवार को दो सोशल मीडिया यूजर्स को एक वीडियो पोस्ट करने के लिए नोटिस भेजा. इसे पुलिस ने आक्रामक, दुर्भावनापूर्ण और उकसाने वाला करार दिया. इस वीडियो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एआई स्पूफ था, जिसमें उन्हें एक मंच पर डांस करते हुए दिखाया गया है. पुलिस ने इसको लेकर यूजर्स को चेतावनी दी है.
वीडियो में मंच पर चलते समय ममता बनर्जी के एआई वर्जन को डांस करते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो अमेरिकी रैपर लिल याची के मूल वीडियो को AI के जरिए बदलकर बनाया गया है. इसमें ममता बनर्जी को मंच पर लिल याची की तरह प्रवेश करते हुए दिखाया गया है. इस मीम टेम्पलेट पर ही अब पीएम मोदी का मीम वीडियो शेयर किया गया है. इससे पहले हिटलर और डीसी विलेन जोकर सहित कई प्रसिद्ध हस्तियों का एआई वर्जन इस्तेमाल किया जा चुका है.