scorecardresearch
 

'हमला करके चले जाते थे आटे के लिए तरसने वाले देश के आतंकी', PM मोदी का कांग्रेस पर निशाना

बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे.

Advertisement
X
PM modi
PM modi

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में जनसभा को संबोधित किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा.'आज एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए हैं, जिनके नेतृत्व में विकसित भारत और खुशहाल भारत का निर्माण हो रहा है.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'कांग्रेस के राज में भारत को कमजोर और गरीब देश माना जाता था. छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे. तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा.'

2024 का चुनाव क्यों अहम?

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,'बिहार को एनडीए गठबंधन बहुत परिश्रम के बाद बड़े दलदल से निकालकर बाहर लाया है. नीतीश बाबू की इसमें बहुत बड़ी भूमिका है. अब समय आ गया है कि बिहार और तेज गति से विकास करे. इसलिए 2024 का चुनाव बिहार और भारत के भविष्य के लिए बहुत निर्णायक रहने वाला है. यह चुनाव विकसित बिहार के सपनों और उसके संकल्प को पूरा करने वाला है.'

चिराग को बताया छोटा भाई

Advertisement

जमुई में जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'मैं जब भी आपके बीच आया, आपने मुझे भरपूर प्यार और अपनापन दिया. आज इस मंच पर एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए यह पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे प्रिय मित्र, पद्मभूषण से सम्मानित रामविलास पासवान हमारे बीच नहीं है. मुझे संतोष है कि उनके विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.'

देश को दिशा दिखा रहा बिहार

पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि वे अरुण भारती को जो वोट दें. इससे रामविलास पासवान के संकल्पों को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा,'बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाई है, लेकिन बिहार के समार्थ्य के साथ आजादी के 5-6 पीढ़ियों के बाद भी यहां न्याय नहीं हो पाया.'

लालू परिवार पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि ये चुनाव सभा या विजय सभा है. आज जमुई में जनसैलाब बता रहा है जनता का मूड क्या है. बीजेपी और NDA की ये हुंकार पूरे देश में गूंज रही है. जमुई RJD के जंगलराज का भुक्तभोगी है. जो लोग नक्सलवाद की धारा में भटक गए थे, उन्हें मुख्यधारा में लाने का काम किया गया है. यहां तक कि विकास की योजनाएं पहुंचने नहीं दी जाती थीं. संबोधन के दौरान लालू परिवार पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा,'जो नौकरी के लिए बिहार के युवाओं की जमीन लिखवा ले, वो कभी बिहार का भला नहीं कर सकते.'

Live TV

Advertisement
Advertisement